कोरिया - छत्तीसगढ़ लायंस ने क्वॉरेंटाइन में रखे जाने जारी आदेश के कॉपी की मांग की मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनेंद्रगढ़ के अधीन 5-6 वर्षो से कार्यरत विजय मिश्रा जो वर्तमान में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत है। मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ में शासकीय/ अशासकीय कुल 14 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं जिसमें रखे गए लोगों के भोजन, स्वास्थ्य संबंधित आदि व्यवस्था की जिम्मेदारी विजय मिश्रा को सौंपी गई है उक्त 14 क्वॉरेंटाइन सेंटरों में एक अग्रसेन भवन भी है जहां पर रखे गए लोगों का ध्यान न देकर उन्हें भूखे रखे जाने और उनके स्वास्थ्य का जायजा भी नहीं लिए जाने की वजह से वहां पर 2 बच्चे वाली महिला और एक गर्भवती महिला और वही दो व्यक्ति भी थे जिनको बहुत परेशानी हो रही थी। जिनमें एक दिनांक 27/04/2020 से रखा गया था जिसका सैंपल 9वे दिन में लिया गया इसी प्रकार दूसरे का सैंपल 13वे दिन में लिया गया तथा सैंपल रिपोर्ट में घोर विलंब करने की वजह से वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हो कर अग्रसेन भवन से फोन के माध्यम से बताया कि यहाँ पर भोजन, चिकित्सा आदि की समस्या बनी हुई है कारण कि हमारे स्वास्थ्य का जायजा लेने चिकित्सक भी नहीं आते हैं और ना ही कोई जनप्रतिनिधि सुध लेने आते हैं मीडिया प्रभारी भी हमारी समस्याओं को शासन तक पहुंचाने एक बार भी नहीं आए इससे हम लोगों का मीडिया पर से भी विश्वास उठ गया है हम आपको बता दें कि इस प्रकार से मीडिया पर से लोगों के उठ रहे विश्वास को कायम रखने मानव तन होने के नाते भावुकता में आकर छत्तीसगढ़ लायंस ने वास्तविकता से अवगत होने दिनांक 05/06/2020 को अग्रसेन भवन जाकर देखा तो मुख्य द्वार पूरा खुला था वहां के अटेंडेड की मौजूदगी में पीड़ितों के कमरों के अंदर ना जाकर मुख्य द्वार के पास ही से उनका बाइट लेकर वीडियो बना न्यूज़ वायरल करने से अग्रसेन भवन में हो रही गतिविधियां उजागर हो जाने के कारण विजय मिश्रा दुर्भावना से प्रेरित होकर मुझसे कहा कि आप अग्रसेन भवन क्वॉरेंटाइन सेंटर में गए थे और जिनका आपने बाइट लिया है वह दोनों व्यक्ति संदेही हैं जबकी देख जाए तो प्रत्येक क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रतिदिन सफाई कर्मचारी पूरे अंदर तक जा कर सभी कमरो शौचालयो, बाथरूमो की सफाई करते है वही नाल मिस्त्री, विधुतकर्मी, मेसन मिस्त्री भी आते जाते है उक्त सभी को क्वॉरेंटाइन कर देना चाहिए लेकिन उनको नही किया जाता केवल मीडिया प्रभारियों को ही निशाना साधा गया है ।विजय मिश्रा ने बोला कि एसडीएम साहब बोले हैं आपको 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रहना होगा आप थाना मनेंद्रगढ़ जल्दी पहुँचिये नहीं तो आप के विरुद्ध एफआइआर दर्ज हो जाएगा इस प्रकार से वह धमकी पर धमकी फ़ोन के माध्यम से अपने कुछ चंगू मंगूओ से दिलाता रहा इसके बाद वह मेरे परिजनों के घर तक कुछ पुलिस लेकर मेरी पतासाजी करने पहुंच गया जैसे मैं चीन के बुहान शहर और अमेरिका जैसे विदेशो से कोरोना वायरस लेकर मनेंद्रगढ़ आया हूं। और जब मैं दिनांक 06/06/2020 को थाना मनेंद्रगढ़ शाम करीब 6:00 बजे पहुंचा वहां मौजूद एसआई श्री आर.एन गुप्ता और एक अन्य से इस बारे में पूछताछ किया तो उनको कुछ मालूम ही नहीं है उस वक्त थाने में विनीत जायसवाल, सुरेंद्र मिनोचा, वकील अंसारी, रामचंद्र अग्रवाल,नागेन्द्र दुबे आदि मीडिया प्रभारी भी मौजूद थे वहीं विजय मिश्रा भी आ गया और बोला कि आपको होम क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है जिस पर मैंने क्वॉरेंटाइन आदेश की कॉपी मांगा तो विजय मिश्रा ने सुबह लाकर देने की बात कही और वह चिकित्सा विभाग से 2 कर्मचारियों को बुलाकर मेरा और और मेरे सहपाठी का थाने में ही टेंपरेचर की जांच करवाया तो नार्मल पाये जाने के पश्चात मैं अपने सहपाठी के साथ अपने कार्यालय मौहारपारा जहां मैं रहता हूं चला गया फिर सुबह दिनांक 07/06/2020 को विजय मिश्रा मेरे होम क्वॉरेंटाइन (कार्यलय मौहारपारा) में पुलिस लेकर आया और बोला कि एसडीएम साहब बहुत ही गुस्से में हैं आपको मंगल भवन मौहारपारा में रखने को बोले हैं तब मैंने पुनः उनसे क्वॉरेंटाइन आदेश के कॉपी की मांग किया तो विजय मिश्रा ने फिर से मुझे झांसा देकर कहा कि एसडीएम साहब दौरे में है शाम को मैं आदेश की कॉपी लाकर आपको मंगल भवन में दे दूंगा अभी आप मेरे साथ चलिये कह कर मुझे और मेरे सहपाठी को मंगल भवन मौहारपारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट करा कर वह चला गया लेकिन दिनांक 06/06/2020 से आज दिनांक 16/06/2020 तक पूरे 11 दिवस हो गए वह क्वॉरेंटाइन आदेश की कॉपी लेकर विजय मिश्रा नहीं आया और ना ही अपनी शक्ल दिखा रहा है वह मुझ पर तोहमत लगाया है कि अग्रसेन भवन में जिन दो व्यक्तियों का बाइट लिया गया है वह दोनों ही संदेही व्यक्ति हैं जबकि उक्त दोनों व्यक्तियों की सैंपल जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव पाई गई है इस तरह से मनेंद्रगढ़ में गुंडाराज चलाकर मौखिक रूप से पुलिस का ख़ौफ़ दिखा कर बिना कोई शासन के जारी आदेश के किसी को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में जहां पा रहे वहीं लोगों को डाले जा रहे हैं जबकि रेड जोन वालों को रेड जोन क्वॉरेंटाइन सेंटर में ग्रीन जोन वालो को ग्रीन जोन क्वॉरेंटाइन सेंटर में डालना चाहिए लेकिन ऐसा न करके विधिविपरित एक साथ रखे जाने के कारण से अन्य लोग मानसिक रूप से प्रताड़ित भी हो रहे हैं जबकि इसकी जानकारी यहां के जनप्रतिनिधियों, आम जनता, समस्त मीडिया प्रभारियों को होने के बावजूद उसमें सुधार लाने शासन को अवगत कर प्रयास न करके चुप्पी साधे बैठे हैं उक्त वजह से जनहित में रेड जोन और ग्रीन जोन से आये लोगो को पृथक - पृथक चिन्हित क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखे जाने छत्तीसगढ़ लायंस ने श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मनेंद्रगढ़, श्रीमान कलेक्टर कोरिया और प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन से मांग की है।
letest news :- छत्तीसगढ़ लायंस ने रेड जोन और ग्रीन जोन से आये लोगो को पृथक-पृथक रखे जाने एवं क्वॉरेंटाइन आदेश के कॉपी की मांग की ।
June 16, 2020
bhupesh baghel
,
breaking
,
Breaking News
,
chhattisgarh
,
chhattisgarh lions
,
corona
,
corona virus
,
covid-19
,
korea
,
letest news
,
manendragarh
Edit
0 comments:
Post a Comment