Your Ad Here!

Chhattisgarh breaking:- दंतेवाड़ा बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के द्वारा नक्सलियों को हथियार एवं अन्य सामग्री सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

दंतेवाड़ा पुलिस ने फिर एक बार नक्सलियों के बड़े नेटवर्क पर मारी सेंघ नक्सलियों को हथियार और अन्य सामग्री सप्लाई के मामले में दंतेवाड़ा के एक बीजेपी नेता और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया आरोपी बीजेपी  का जिला उपाध्यक्ष जगत पुजारी और उसका सहयोगी रमेश उसेंडी है बताया जा रहा है कि आरोपी दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक धनीराम पुजारी का बेटा है उक्त मामले की जानकारी दंतेवाड़ा पुलिस कप्तान डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने मीडिया से साझा की है वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जगत पुजारी विगत 10 वर्षों से नक्सलियों को विभिन्न प्रकार की सामग्रियां सप्लाई करता आ रहा पुजारी उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा जब नक्सलियों को बकायदा वह ट्रैक्टर भेज रहा था बीजेपी नेता जगत पुजारी और उसका सहयोगी रमेश उसेंडी नक्सलियों के बड़े सप्लायर में शामिल थे न कि ये लोग नगद राशि और राशन सप्लाई करते थे बल्कि कंप्यूटर लैपटॉप सहित प्रिंटिंग से जुड़ी कई सामग्रियों को भी नक्सलियों तक पहुंचाते थे पुलिस ने यह भी बताया कि बारसुर से चित्रकूट जाने वाले मार्ग पर एक लाल रंग के ट्रैक्टर को रोककर चालक से पूछे जाने पर पूछताछ  के दौरान चालक रमेश उसेंडी उम्र 32 वर्ष ने खुलासा किया कि ट्रैक्टर नक्सलियों तक पहुंचाया जा रहा था उक्त ट्रैक्टर 12 जून 2020 को महिंद्रा शोरूम गीदम से खरीदा गया है उसके लिए रुपया इलाके के सक्रिय माओवादी अजय अलामी के द्वारा भेजा गया था उक्त ट्रैक्टर को खरीदने में जगत पुजारी मदद करेगा और 12 जून 2020 को रमेश और जगत पुजारी नक्सली कमांडर अजय अलामी के आदेश मुताबिक शोरूम से नया ट्रैक्टर खरीदे और उसी ट्रैक्टर को लाते समय रमेश उसेंडी पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस के अनुसार गिरफ्तार जगत पूजारी जो चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में दो बार विधायक रहे लक्ष्मण पुजारी का पुत्र है और इनका संपर्क माङ इलाके के नक्सलियों अजय,नीति, मधु मुरली जैसे वांटेड नक्सली से है जो लंबे समय से पुलिस के हिट लिस्ट में शामिल है यह भी बताया जा रहा है कि नदी के उस पार लगातार जगत पुजारी नक्सलियों के संपर्क में रहकर उन्हें कई मर्तबा हथियार से लेकर कई सामग्री सप्लाई कर चुका है जगत पुजारी ठेकेदार का काम करता है और कमीशन के रूप में वह नक्सलियों तक सामग्रियां पहुंचाने में मदद करता है और उसी वजह से नक्सली इलाके में उसे काम करने की पूरी आजादी थी पुलिस को उस पर शक हुआ और इनपुट के माध्यम से इस प्रकार एक बड़े नक्सली नेटवर्क को ध्वस्त करने में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की जिसमें आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 142020 धारा 8(2)3(5) छत्तीसगढ़ विशेष जनसुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment