न्यू लाइफ इंग्लिश स्कूल में वृक्षारोपण के साथ हुआ विद्यालय प्रवेश उत्सव...
जनकपुर || कोरोना वायरस के तीसरे लहर आशंका के बीच वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश के साथ साथ प्रदेश व जिले में भी इसका व्यपाक असर पड़ा था, करोना वायरस से सुरक्षागत कारणों से बचाव के उद्देश्य से स्कूलों को 13 मार्च 2020 से बंद कर दिया गया था। इसके बाद पढाई के लिये आनलाइन पढ़ाई आंरभ कराया गया। वही मंगलवार को विकास खंड भरतपुर शासन के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों की शुरू करने का आदेश जारी किया गया था वही मुख्यालय जनकपुर के न्यू लाइफ इंग्लिश स्कूल में वृक्षारोपण के साथ प्रवेश उत्सव मनाया गया विद्यालय के डायरेक्टर डेनियल पटेल के द्वारा शिक्षक एवं बच्चों को कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा शाला प्रबंधन समिति के द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12 के ऑनलाइन के साथ कोविड-19 करते हुए ऑफलाइन कक्षा का संचालन कुछ शर्तों के अधीन जैसे सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर आना पानी बोतल अपने साथ में लाना और समय समय पर अपने हाथों को सैनिटाइजर करना आदि का निर्देश दिया गया कक्षा के संचालन में अभी निर्णय लिया गया की यदि किसी विद्यार्थी को सर्दी खांसी बुखार आदि हो तो उसे तत्काल घर भेज दिया जाएगा शाला प्रबंधन के द्वारा COVID-19 प्रोटोकॉल जैसे तापमान की स्कैनिंग, मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना भी छात्रों की सुरक्षा के लिए स्कूल परिसरों में सुनिश्चित किया गया वही प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम में लक्ष्मण शर्मा विकास खंड शिक्षा अधिकारी , विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह , अभिषेक दुबे ,प्रशांत सिंह तीरथ शुक्ला ,डेनियल पटेल डायरेक्टर ,आराधना पटेल प्राचार्य शिक्षक एवं अभिवावक के साथ बच्चों की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जहाँ स्कूल खुलने से बच्चों के बच्चों में उत्साह देखा गया।
0 comments:
Post a Comment