पत्नि की हत्या कर फरार आरोपी पति को एमपी से किया गया गिरफ्तार
मनेन्द्रगढ़
थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडांड में अपनी पत्नि की हत्या करने वाले आरोपी
पति को पुलिस ने मध्यप्रदेश के कोतमा से गिरफ्तार कर लिया है। उपरोक्त्त मामले की
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सचिन सिंह ने बताया कि प्रार्थी
रामप्रसाद 30 जुलाई 2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी
बेटी चंदा को उसका दामाद गला दबाकर मार दिया और कहीं भाग गया है। प्रार्थी की
रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ में अपराध क्रमांक 238/2021 धारा
302 भादवि का अपराध
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस
अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं पुलिस
अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे को अवगत कराया गया और दो टीमे
आरोपी की धरपकड़ हेतु गठित की गई, जिसकी मानिटरिंग
स्वयं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह कर रहे थे।
0 comments:
Post a Comment