Your Ad Here!

तेज रफ़्तार हाईवा के चपेट में आ जाने से...स्कूटी सवार माँ की हुई बड़ी दर्दनाक मौत,बेटी गंभीर रूप से घायल

तेज रफ़्तार हाईवा के चपेट में आ जाने से...स्कूटी सवार माँ की हुई बड़ी दर्दनाक मौत,बेटी गंभीर रूप से घायल

धमतरी जिला में एक जबरजस्त सड़क दुर्घटना हो जाने की खबर मिली है | जहां उक्त स्कूटी सवार माँ ,बेटी जो एक तेज रफ़्तार हाईवा के चपेट में आ जाने से उक्त स्कूटी सवार मां,बेटी में माँ की मौके पर ही बड़ी दर्दनाक मौत हो गई, वही बेटी उक्त दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी है। उक्त दुर्घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार सिवनीकला निवासी नंदनी साहू जो अपनी बेटी दीपिका साहू के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम तरसीवा आई थी। तथा वहा से उक्त माँ,बेटी दिनांक 18/02/2021 दिन गुरुवार को स्कूटी क्र० C.G 04 ND 5241 से अपने घर वापस जा रहे थे | की  ग्राम लोहारपथरा के समीप उक्त हाईवा क्र० C.G 04 NE 9983  द्वारा उक्त स्कूटी को अपने चपेट में लेते हुए बड़ी जोरदार ठोकर मार दिए जाने से उक्त दोनों माँ,बेटी जो स्कूटी सहित सड़क पर गिर गये । लेकिन माँ नंदनी साहू संभल पाती उससे पहले उक्त हाईवा उसके उपर से गुजर गया उक्त वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई । वही, बेटी दीपिका साहू की बड़ी मुश्किल से जान बची वह घायल हो गयी है | उक्त दुर्घटना की जानकारी लगते ही उक्त जगह लोगों का बड़ा हुजूम लग गया । वही उक्त दुर्घटना की सूचना पाते ही भखारा पुलिस उक्त घटनास्थल पर पहुच कर उक्त नंदनी साहू के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया गया है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment