वाहनों में आग लगाने व सहायक कांस्टेबल की निर्मम हत्या
करने वाले...5 नक्सली हुए गिरफ्तार गये जेल
छत्तीसगढ़
के बीजापुर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां पुलिस के तेज फुर्तीले जवानों
द्वारा इन दिनों चलाये जा रहे उक्त नक्सल विरोधी अभियान के तहत 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया
है तथा उक्त सहायक कांस्टेबल की हत्या और निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आग
लगाने की उक्त घटना में पकड़े गए उक्त
नक्सली जो शामिल थे । पुलिस द्वारा उक्त गिरफ्तार किये गये नक्सलियों को न्यायालय में पेश किया गया
था जहां से उक्त सभी नक्सलियों को
जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही कुटरू थाना क्षेत्र में की गई । जानकारी के अनुसार , कुटरू थाने से जिला पुलिस बल और
DRG के जवान सहित दिनांक 18/02/2021 दिन गुरुवार को पाताकुटरू, मगापेंटा और दरभा की ओर उक्त नक्सल
विरोधी अभियान पर निकले थे । उक्त दौरान जवानों ने दरभा के जंगलों में घेराबंदी कर
सन्नू कोवासी, दुलगो
सोढ़ी, कमलू
माडवी, साधु राम
माडवी सहित मासो राम को गिरफ्तार कर लिया गया था एवं गिरफ्तार किये गये उक्त सभी
नक्सली जो जनमिलिशिया के सदस्य थे ।
0 comments:
Post a Comment