वार्डवासियों की समस्या से अवगत हो... भाजपा जिलाध्यक्ष ने तत्परता दिखा कराया निराकरण
बैकुंठपुर जिला कोरिया नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल कॉलोनी में विगत दिनों हल्की वर्षा के चलते पानी निकासी बाधित होने पर उक्त वार्ड के वार्डवासियो को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। उक्त दौरान उक्त वार्डवासियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल को दूरभाष के माध्यम से उक्त समस्या से अवगत कराया । तथा उक्त वार्डवासियो की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित उक्त वार्ड में पहुंच कर तत्काल पानी निकासी हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं नगर पालिका अधिकारी से चर्चा कर उक्त वार्डवासियो की समस्या का निराकरण कराया गया। उक्त दौरान जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, देवेन्द्र तिवारी, जिला मंत्री पंकज गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष भानू पाल, पूर्व नपा. उपाध्यक्ष सुभाष साहू, जिला कार्यालय मंत्री तीरथ राजवाड़े, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिल साहू, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, रमन गुप्ता, युवा नेता शारदा गुप्ता, सतेन्द्र राजवाड़े, प्रमोद जायसवाल, संदीप दुबे, राजेश राजवाड़े, उमाशंकर राजवाड़े, सत्यम साहू सहित पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।
0 comments:
Post a Comment