कौशल प्रशिक्षण हेतु जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों हेतु
सुनहरा अवसर
कोरिया || जिला कौशल विकास
प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास तकनीकी
शिक्षा एवं रोजगार विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर, अटल नगर
निर्देशानुसार सभी कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण भौतिक रूप से 02 अगस्त 2021 से आॅफलाईन मोड में
प्रारंभ किया जाना है। कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार व स्वरोजगार से जोडना मुख्यमंत्री
कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य है, इसे ध्यान में रखकर व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाता
के माध्यम से गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण दिया जाना है, ताकि प्रशिक्षार्थी
अपने हुनर के माध्यम से रोजगार से जुड़कर आंशिक रूप से सशक्त हो सके। वनांचल
क्षेत्र के युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण नितांत आवश्यक है। कौशल
प्रशिक्षण दिये जाने हेतु जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज बैकुण्ठपुर में जिले में
निवासरत सभी विकासखण्ड के कौशल प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदकों की काउन्सलिंग किये
जाने हेतु काउन्सलिंग सेल की स्थापना की गयी है, जिसमे नियुक्त काउन्सलर के द्वारा प्रत्येक
आवेदकों की वन-टू-वन काउन्सलिंग ली जायेगी, अम्यर्थी जिस कोर्स में प्रशिक्षण लेना चाहेगा, उसे उस कोर्स में
प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। विकासखण्ड़ बैकुण्ठपुर में लाईंट मोटर
व्हीकल ड्राईवर, प्लम्बर जनरल एवं असिस्टेंट कारपेंटर वूड्ेन फर्नीचर कोर्स
लाईवलीहुड कॉलेज वैकुण्ठपुर, मेसन जनरल, इलेक्ट्रिशियन डोमेस्टिफ सोल्यूसन, वेलिं्डग टेक्निशियन
लेवेल 3 कोर्स पॉलीटेक्निक कॉलेज बैकुण्ठपुर, डोमेस्टिक डाटा
एण्ट्री ऑपरेटर कोर्स आई.टी.आई. बैकुण्ठपुर, फिश सीड ग्रोवर कोर्स मत्स्य बीज प्रक्षेत्र
झुमका, स्मॉल पोल्ट्री फार्मिंग कोर्स पशु चिकित्सालय बैकुण्ठपुर, मेसन टायलिंग कोर्स
साईन स्टॉर एजूकेशन सोसायटी पटना बैकुण्ठपुर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, मेसन जनरल कोर्स
कोरिया जन शिक्षण सेवा समिति बैकुण्ठपुर, मशरूम ग्रोवर. वर्मिकम्पोस्ट प्रोड्यूसर कोर्स
कृषि विज्ञान केन्द्र सलका, गार्डनर, मशरूम ग्रोवर कोर्स उद्यान विभाग, स्वाईल एण्ड वॉटर
टेसिं्टग, मैजे कल्टीवेटर कोर्स कृषि विभाग के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण
उपलब्ध कराया जायेगा। विकासखण्ड़ मनेन्द्रगढ़ में मेसन जनरल, सेविंग मशीन ऑपरेटर
कोर्स अलास्का शिक्षण एवं सेवा समिति, इलेक्ट्रिशियन डोमेस्टिक सोल्यूसन कोर्स आई. टी.
आई. मनेन्द्रगढ़, स्मॉल पोल्ट्री फार्मिंग कोर्स पशु चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ के
माध्यम से कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। वहीं विकासखण्ड खड़गवां में रिपेयर
वेल्डर, डोमेस्टिक डाटा एण्ट्री आॅपरेटर कोर्स आईटीआई चिरमिरी के माध्यम
से कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। इसी तरह विकासखण्ड सोनहत में असिस्टेंट
इलेक्ट्रिशियन कोर्स आईटीआई कटगोड़ी तथा विकासखण्ड भरतपुर में स्मॉल पोल्ट्री
फार्मिंग कोर्स पशु चिकित्सालय जनकपुर के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया
जायेगा। युवाओं हेतु निर्धारित उम्र 14 से 45 वर्ष होनी चाहिए तथा
उन्हें शैक्षणिक प्रमाण पत्र(कक्षा 5, 8, 10, 12 व स्नातक), निवास-जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं 1 फोटोग्राफ सहित
उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराकर काउन्सलिंग में भाग ले सकते हैं। काउन्सलिंग
उपरांत निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment