चौकी खोगापानी पुलिस की संयुक्त टीम की सक्रियता से चोरों के हौसले हुए नाकाम बड़ी चोरी होने से बची...
कोरिया जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक
द्वारा जिले के समस्त थाना/ चौकी क्षेत्रों में अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने के
साथ ही साथ चोरी लूट की घटनाओं पर भी लगातार नकेल कसने हेतु सख्त अभियान चलाया जा
रहा है उक्त तारमतय मे रात्रि करीब 2:00 बजे हसदेव क्षेत्र के वेस्ट जे.के.डी कालरी खोगापानी मे विद्युत पावर हाउस में अज्ञात चोरों के द्वारा
धावा बोला और लगभग 100 मीटर लंबी विद्युत केबल वायर जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है को चोरी कर
बरटोला जंगल की ओर फरार हो रहे थे ड्यूटी पर तैनात एसईसीएल गार्ड के द्वारा उक्त
घटना की सूचना खोगापानी पुलिस एवं पेट्रोलिंग स्टाफ को दी गई उक्त सूचना पर
पेट्रोलिंग स्टॉप घटनास्थल पर पहुंची एवं उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को
दिया गया जिस पर कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर
एसडीओपी मनेंद्रगढ़ श्री राकेश कुर्रे के
मार्गदर्शन में पुलिस स्टाफ खोगापानी के द्वारा तेज बारिश में भी उक्त अज्ञात चोरों
का पीछा किया गया जाकर बरटोला के जंगलों में
पुलिस पार्टी को आता देख अंधेरे का फायदा उठा उक्त चोर विद्युत केबल को
छोड़कर फरार हो गए जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है पुलिस की उक्त सक्रियता की
वजह से एसएसीएल को लाखों रुपए की क्षति होने से बच गई। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में
थाना प्रभारी झगड़ाखाड प्रदुमन तिवारी उप निरीक्षक चौकी प्रभारी खोगापानी सुबल
सिंह, प्र.आर चंद्र प्रसाद
रत्नाकर, आर. विनय तिवारी, सुरेंद्र कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
0 comments:
Post a Comment