डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से अपराध
पर लगायेंगे रोक- पुलिस अधीक्षक श्री सिंह...
कोरिया
जिले के नए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से
मिलकर एसपी ने कई मामलों पर चर्चा की। एसपी ने कहा कि मैं अभी नया हूं, जितना भी चैलेंज है उसे पूरा
किया जाएगा। एसपी ने आगे कहा कि सामान्यतः लोगों के बीच पुलिस की छवि नेगेटिव रहती
है। ऐसे में कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत लोगों से जुडने का प्रयास किया जाएगा। इससे
लोग पुलिस को अपना समझेंगे और कानून व्यवस्था भी सुधरेगी। इसी तरह जिले में बढ़ रहे
पेंडिंग मामलों को लेकर एसपी ने कहा कि पुराने मामलो के साथ साथ नए मामलों को भी
चुनौतीपूर्वक हल करेंगे।
सोसल मिडिया के माध्यक से
लोगो से जुड़ेंगे
रायए
जिले में रहते हुए कई अभिनव प्रयोग के लिए जाने जाने वाले पुलिस अधिक्षक संतोष
सिंह कोरिया जिले में भी पुलिस की नेगेटिव छवि को दूर करने जा रहे हैं। इसके लिए
पुलिस प्रशासन के द्धारा जल्द ही फेसबुक पेज व ट्विटर अकाउंट भी लांच किया जा सकता
है। जिस माध्यम से अपराध और अपराधियो पर 24 घंटे पुलिस की नजर रहेगी। कोई
भी व्यक्ति अपनी शिकायत और सुझाव ट्विटर पर साझा कर सकेंगे । लोग अपनी शिकायत या
समस्या सीधे एसपी को टैग कर सकेंगे। वही पर जिले के सभी थानों के फेसबुक पेज शुरू
भी किये जा सकते हैं फेसबुक में जुड़कर लोग अपनी शिकायतें थानों में ऑनलाइन कर सकते
हैं। थानों में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर भी इसकी शिकायत आप फेसबुक पेज या फिर
एसपी के ट्विटर अकाउंट पर कर सकते हैं। एसपी स्वयं ट्विटर और फेसबुक पेज की
मॉनिटरिंग करने का कार्य एसपी द्धारा रायगढ में किया जा चुका है। सन्तोष कुमार
सिंह ने कोरिया पुलिस कप्तान पद की कमान संभालते ही पत्रकारवार्ता में अपने तेवर
जताते हुए साफ कर दिया है कि जिससे अपराध और अपराधियो की शमत आने तय लग रही है।
महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वालों अपराधों पर रोक लगाने कम्युनिटी पुलिसिंग
से लोगो को जोड़ा जाएगा।
0 comments:
Post a Comment