Your Ad Here!

पढ़ के बढ़ेगा भारत मिशन के तहत एक अनोखी पहल ......

पढ़ के बढ़ेगा भारत मिशन के तहत एक अनोखी पहल ......


दिनाक 05/07/2021 को मनेंद्रगढ़ क्षेत्र मे आदित्या पेपर सॉल्यूशन के द्वारा एक ऐसी ही अनोखी मुहिम देखने को मिली  जहां पढ़ के बढ़ेगा भारत के तहत एक प्रयास कर उक्त जागरूकता अभियान को मनाया गया जिसके अंतर्गत आदित्य पेपर के संचालक आदित्य अग्रवाल के द्वारा आज क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर असहाय बच्चे जो की टैलेंट से भरपूर है एवं उनकी पारिवारिक स्थिति सही ना होने की वजह से या तो पढ़ाई छोड दिये है या वह कोविड-19 जैसे प्राणघातक बीमारी की वजह से मजबूर होकर नौकरी करने के लिये मजबूर हो गये है ऐसे बच्चों को आज आदित्या पेपर के संचालक आदित्या अग्रवाल द्वारा प्रोत्साहन स्वरुप कापी ,पुस्तक, पेन ,का निशुल्क वितरण किया गया जिसमे करीब 100से अधिक बच्चो को निशुल्क कापी पुस्तक पेन आदित्य अग्रवाल के द्वारा बाटा गया एवं उनको आगे पढने के लिये प्रोत्साहित किया गया एवं उक्त बच्चो के साथ निसंकोच सेवा भाव से आगे भी जुड़े रहने का आश्वासन दिया गया । तथा उक्त क्रम में शासकीय माध्यमिक शाला बेलबहरा मे उपस्थित उक्त सभी छात्र छात्राओ को कापी पेन, मिडील स्कुल कठौतिया मे कापी पेन, उच्चतर माध्यमिक शाला बिहारपुर मे कापी, पेन, का निशुल्क.वितरित किया गया एवं  क्षेत्र के अन्य छात्र छात्राओं को आदित्या पेपर की तरफ से निशुल्क  कापी बस्ता पेन इत्यादि दिया गया एवं उन्हे  प्रोत्साहित किया गया है शिक्षा के क्षेत्र मे सदेव आगे बढ्ने के लिये पुर्व मे भी आदित्या अग्रवाल के द्वारा कोविड-19 काल मे प्रशासनिक अधिकारियो को निशुल्क मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किया गया था उक्त अनोखी पहल से क्षेत्र में बना कौतूहल का केंद्र...


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment