संभागीय अभियंता कार्यालय विद्युत विभाग का जिला कांग्रेस ने घेराव प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर द्वारा अपने पूर्व
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्युत समस्याओं को लेकर संभागीय अभियंता कार्यालय
विद्युत विभाग के समक्ष धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को के नेतृत्व में जिलेभर से आए
कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने डी.ई.कार्यालय (संभागीय अभियंता
कार्यालय विद्युत विभाग) अनूपपुर का घेराव एवं प्रदर्शन कर विभिन्न समस्याओं के
निराकरण के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के नाम अनुविभागीय
दंडाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी को एक ज्ञापन सौंपा।जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि अनूपपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है जिले के शहरी
एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अघोषित कटौती से आमजन परेशान है विभागीय
अधिकारियों से जानकारी मांगने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है अघोषित बिजली की
कटौती बंद की जाए, शासन के
नियमानुसार ट्रांसफार्मर खराब हो जाने पर उसे 7 दिवस के अंदर परिवर्तन करने का नियम है परंतु विभाग द्वारा
महीनों बीत जाने के बाद भी खराब ट्रांसफार्मर को परिवर्तन परिवर्तन नहीं किया जाता
है जिससे उपभोक्ता अंधेरे में रहने को मजबूर होते हैं एवं उन्हें परेशानियों का
सामना करना पड़ता है इस अवधि का बिल निरंतर भेजा जाता है जो कि उपभोक्ताओं का शोषण
है जिला अंतर्गत समस्त खराब पड़े ट्रांसफार्मर को अतिशीघ्र बदला जाए, कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल भुगतान न
कर पाने के कारण संपूर्ण ग्राम की बिजली काट दी जाती है जबकि जो बिल भुगतान नहीं
किए हैं उनकी लाइन काटा जाना चाहिए, जिले के अंतर्गत जिन ग्राम मजरा टोला में विद्युतीकरण नहीं किया गया है तत्काल
विद्युतीकरण कराया जाए, जिले के कई ग्रामों
में पोल खड़े किए जा चुके हैं परंतु उनमें तार नहीं खींचा गया है ऐसे ग्रामों को
तत्काल विद्युतीकरण कराकर लाभ दिया जाए,मीटर रीडिंग प्रतिमाह अनिवार्य रूप से लिया जाए विद्युत बिल मनमाना बिना
रीडिंग के भेजा जा रहा है बिना मीटर रीडिंग लिए अनुमानित बिल ना भेजा जाए, कोविड-19 लॉकडाउन समय अवधि के बिजली बिल माफ किए जाएं।जिला कांग्रेस
कमेटी ने उक्त समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्र कराने की मांग की है।इस अवसर पर
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र
के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, विधायक कोतमा,
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रेम कुमार
त्रिपाठी, रमेश सिंह, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल,
राज तिवारी,संतोष पाण्डेय, मनोज सराफ,विश्वनाथ सिंह,
सत्येंद्र स्वरूप दुबे, मयंक त्रिपाठी,
एहसास अली, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष मंजू मिश्रा, चन्दा राठौर, सुलेखा यादव, यूथ कांग्रेस के राघवेन्द्र पटेल, आशुतोष सिंह मार्को, उत्तम पटेल,
गुड्डू मिश्रा, सेवादल से जौहर अली, जितेन्द्र सोनी, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष राम खेलावन राठौर, मंडलम अध्यक्ष उमेश राय, रियाज मंसूरी, चंद्रभूषण त्रिपाठी, दादा बीन सिंह
आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment