3 वर्षों से प्रेम संबंध बना शादी का झांसा दे बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार...
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़ित प्रार्थीया के द्वारा थाना में उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई थी लगभग पिछले 3 वर्षों से सरडी निवासी विजय पनिका का उक्त पीड़िता से प्रेम संबंध था इसी दौरान अप्रैल माह 2021 में उक्त पीड़िता की शादी (जशपुर) में हुई थी। जहां वह अपने पति के साथ मे रह रही थी। इस दौरान सरडी निवासी विजय पनिका इसे यह बोलकर कि वह इसके पति को इनके प्रेम संबंध के बारे में बता देगा तथा उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ शादी करने का झांसा देकर जसपुर से वापस बुला लिया तब उक्त प्रार्थीया वहां से मई माह में उसके झांसे में आकर वापस घर आ गई दिनांक 21 मई 2021 को विजय पनिका प्रार्थीया को अपने साथ अपने घर में ले जाकर बलात्कार किया उसके बाद से वह बीच-बीच में अपने घर एवं बाहर में प्रार्थीया को ले जाकर बलात्कार करता रहा तथा जुलाई महीने के पहले सप्ताह में शादी करने का झांसा देकर तथा शादी का विश्वास दिला कर पत्नी की तरह अपने घर में 1 सप्ताह तक रख कर उक्त प्रार्थीया के साथ बलात्कार करता रहा जिससे उक्त प्रार्थीया गर्भ से हो गई। अब विजय पनिका एवं उसके परिवार वाले प्रार्थीया को रखने से इनकार करते हुए घर से निकाल दिए हैं पीड़ित प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अ.क्र103/2021 धारा 376(2) (ढ) भा.द.वि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया मामला महिला संबंधी एवं गंभीर प्रकृति का अपराध होने से श्रीमान कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह व उप पुलिस अधीक्षक श्री धीरेंद्र कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित कर उक्त आरोपी की तलाश पतासाजी पर दस्तयाब कर विवेचना दौरान आरोपी विजय पनिका आ. स्व. धर्मजीत पनिका उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सरडी कोलपारा थाना चरचा जिला कोरिया (छ.ग) के विरुद्ध अपराध घटित करना प्रमाणित पाए जाने से आरोपी को महज चंद घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में चरचा उप निरीक्षक अनिल कुमार साहू, प्र.आर शैलेंद्र त्रिपाठी, आर. अमित त्रिपाठी, आर. अखिलेश जैसवाल, आर. भगत सिंह, म. आर. इंद्र कुमार उक्त सभी अधिकारी/ कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही
0 comments:
Post a Comment