भाजपा मंडल अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ के नेतृत्व में 8 सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ता भाजपा की पार्षद गण एवं पदाधिकारियों के द्वारा सौंपा गया ज्ञापन कार्यवाही की मांग....
उक्त मांगे इस प्रकार से है
1- सफाई विभाग पर लगा पुराना लोहे का दरवाजा को
निकालकर व्यक्तिगत उपयोग कर शासकीय राशि का दुरुपयोग के संबंध में
2- शासन की योजना अंतर्गत गौठान में लाखों खर्च करने
के बाद भी संचालित नहीं होने से पूरे शहर के मार्गों पर जानवरों का अतिक्रमण रहता
है उक्त वजह से आए दिन दुर्घटना बढ़ती जा रही है
3- नगर पालिका के जेसीबी का दुरुपयोग एवं मरम्मत के
नाम पर लाखों का गोलमाल
4- शहर में दूषित पेयजल सप्लाई से आमजन के स्वास्थ्य
से खिलवाड़ किया जा रहा है
5- शासन द्वारा प्राप्त राशि से ट्यूबलर पोल में
पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए कुछ वार्डों में लगाने का विरोध है
6- वार्ड नंबर 4 में अधूरे पुलिया को जल्द ही पूर्ण
कराया जाए
7- शहर पर स्थापित कोरिया नीर की स्थिति खराब होने
के कारण जनता को स्वच्छ पेयजल नहीं मिलने के कारण स्वास्थ्य में बुरा असर पड़ रहा
है
8- पुराना कांजी हाउस वार्ड नंबर 17 में जो स्थिति
था वर्तमान में उस कांजी हाउस को तोड़कर नया निर्माण किया गया है जिसकी ना कोई
प्रस्ताव पारित किया गया है ना ही कोई टेंडर लगा उसे तोड़ कर पीछे से अपने घर तक
जाने का अध्यक्ष महोदय द्वारा पक्की आरसी पहुंच मार्ग बनाया गया है एवं ट्यूबलर
पोल लगाया गया जो कि शासन के पैसे का दुरुपयोग है इसकी भी गहनता से जांच होनी
चाहिए उक्त सब मांगों को लेकर भाजपा भाजपा मंडल मनेंद्रगढ़ के कार्यकर्ता एवं
पदाधिकारी व पार्षद गण उपस्थित रहे
0 comments:
Post a Comment