अवैध लोहा चोरो के विरुद्ध चिरमिरी पुलिस कि ताबड़तोड़ कार्यवाही… एक टन कबाड़ सहित आरोपी गिरफ्तार
कोरिया जिला अंतर्गत दिनांक 20.06.2021 को रात्रि गस्त पेट्रोलिंग के
दौरान सूचना मिला कि एक छोटा हाथी वाहन में अवैध कबाड़ लोडकर बरतुंगा से छोटीबाजार
की ओर आ रहा है उक्त सूचना के आधार पर छोटीबाजार में नाकाबंदी किया गया। एक छोटा
हाथी टाटा एस क्रमांक सीजी 16 सीजे / 6097 आते दिखा जिसे रोककर चेक करने पर वाहन में छोटे-बड़े
लोहा का कबाड़ वजन करीब एक टन मिला चालक विजय कुमार अग्रहरी पिता स्व0 राजेन्द्र प्रसाद अग्रहरी उम्र 25 वर्ष निवासी भैंसा दफाई हल्दीबाड़ी को धारा 91 जाफी का नोटिश दिया जो किसी प्रकार कागजात नहीं
होना लिख कर दिया,तथा बताया कि हल्दीबाड़ी के दीपक
अग्रहरी साथ में था अपने कबाड़ लेकर जा रहा था तलाश करने पर दीपक अग्रहरी घर पर नहीं मिला फरार है। गवाहों के समक्ष एक टन लोहा कबाड़ कीमती 80 हजार रूपये तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन क्रमांक सीजी 16 सीजे / 6097
कीमती 02 लाख 70 हजार कुल 03 लाख 50 हजार रूपये का चालक के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4)/379 जाoफौ0, ताहि0 का इस्तगासा तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार कर
न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी सिंह, स0उ0नि0 हीरालाल कुजूर, आर0 भानु प्रताप सिंह, दिनेश यादव, रामनिवास पैकरा की सराहनीय
भूमिका रही ।
प्रयुक्त वाहन |
0 comments:
Post a Comment