Your Ad Here!

बाइक और पिकअप की ताबड़तोड़ टक्कर... बाइक सवार गंभीर रूप से से घायल…

बाइक और पिकअप की ताबड़तोड़ टक्कर... बाइक सवार गंभीर रूप से से घायल…


कोरिया जिला अंतर्गत जनपद पंचायत खंडगवा के गजमरवापारा के पास बाइक व पिकअप भिड़ंत हो गई। जिसमे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी नंबर सीजी 10 C 1480 पिकअप बिलासपुर से अलमारी लोड कर बैकुंठपुर की ओर जा रही थी जिसने गजमरवापारा के पास बैकुंठपुर के रास्ते से आ रहे दो बाइक को एक साथ गलत दिशा से ठोकर मार दी। जिसके बाद मौके का फायदा उठाते हुये पिकअप चालक वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा खड़गवा थाने में सूचना दी गई तथा स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस के माध्यम से खड़गवा स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र में पीड़ित को भर्ती कराया गया। पीड़ित को गंभीर चोटे आने के कारण उसे तत्काल ही बैकुंठपुर जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। 

आपको बता दें के परिजनों ने बताया कि पिकअप चालक गलत दिशा से ठोकर मार कर पिकअप को पीछे कर उसने बाइक सहित घसीट भी लिया जिससे पीड़ित को सिर, सीने में गंभीर चोटे आई है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment