शासन के नियमो को ठेंगा दिखा उप अभियंता ने रुकवाया तबादला
प्रधान संपादक की कलम से
कोरिया जिला अंतर्गत नगर
पंचायत झगराखाण्ड में एक जगह पर विधि विपरीत दो इंजीनियरों के पदस्थ होने से लोगों
को दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली नजर आ रही हैं उक्त संबंध में सूत्र बताते
हैं कि नगर पंचायत झगराखाण्ड में पदस्थ रहे उप अभियंता विकास मिश्रा का 02 माह पूर्व स्थानांतरण कर दिया गया था एवं उनकी जगह पर नगर
पालिका मनेंद्रगढ़ में पदस्थ रहे इंजीनियर मुकेश दुबे को पदभार ग्रहण भी करा दिया
गया था लेकिन यह उक्त उप अभियंता विकास मिश्रा को गवारा नहीं था शायद उसी वजह से
ही उप अभियंता विकास मिश्रा ने शाम दाम दंड भेद जैसे हथकंडे अपना पूरा जोर लगा
शासन को ठेंगा दिखा आखिर अपना स्थानांतरण रुकवा कर ही दम लिया सूत्र यह भी बताते
हैं कि यह क्षेत्र नगर पंचायत झगराखाण्ड जो की मलाई का कटोरा कहलाता है शायद उसी
वजह से कोई भी इंजीनियर इसलिए यहाँ से जाना ही नहीं चाहता और तो और विकास मिश्रा
के स्थानांतरण रुकवाने में छूट भैया नेताओं का हाथ बताया जा रहा है जो इस तरह का
अवसर पाते ही अपनी जेब गर्म करने भागदौड़ करते नजर आते हैं अब यह एक सोचनीय विषय
है कारण की उक्त निकाय में 2 इंजीनियरों को वेतन
भुगतान करने शासन पर अतिरिक्त भार पड़ेगा जिससे शासन को आर्थिक क्षति भी होगी उसका
जिम्मेदार आखिर होगा कौन इस प्रकार शासन के रवैये पर कई सवाल भी उठ रहे हैं
0 comments:
Post a Comment