Your Ad Here!

छत्तीसगढ़ सरकार को भेजेंगे सफेद साड़ी, टूटी हुई चूड़ियां और बच्चों के खिलौने

छत्तीसगढ़ सरकार को भेजेंगे सफेद साड़ी, टूटी हुई चूड़ियां और बच्चों के खिलौने

कोरोना वायरस(Corona Virus) के चलते पूरे देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है दुर्भाग्य का विषय है इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार(Chhattisgarh Government) पूरी तरह विफल साबित हुई है.इसे लेकर प्रदेश सरकार को सफेद साड़ियां ,टूटी हुई चूड़ियां और बच्चों के खिलौने भेजे जाएंगे .उक्त आशय का बयान जारी करते हुए भाजपा महामंत्री रामचरित द्विवेदी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि18+ वैक्सीनेशन(18+ vaccine) को लेकर जिस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार फेल हुई है वह सरकार के निकम्मेपन को उजागर करता है.इसके साथ ही साथ वैक्सीन लगाने में अंत्योदय, गरीबी रेखा, अत्यंत गरीब जैसी सीमाएं बनाकर सरकार ने अपनी मानसिकता उजागर कर दी है .इसके अलावा कोरोना वायरस से मृत्यु होने पर सरकार ने उन पीड़ित परिवारों के लिए कोई सहायता राशि नहीं घोषित की जिन की सेवाएं कोविड-19 के दौरान सरकार द्वारा ली जा रही थी| शासकीय सेवा के दौरान कार्य करते-करते कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों के परिजनों के लिए भी छत्तीसगढ़ की सरकार ने कुछ नहीं किया .वही आम आदमी जिनके परिवार में कोरोना से मौत होने पर किसी प्रकार की सहायता राशि देना तो दूर उनके लिए सहानुभूति के दो बोल भी प्रदेश सरकार के मुख से नहीं निकले. ऐसे में सरकार की संवेदनहीनता के विरोध में भारतीय जनता पार्टी मनेंद्रगढ़ द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सफेद साड़ियां, टूटी हुई चूड़ियां और बच्चों के खिलौने भेजेगी ताकि प्रदेश सरकार को आम जनता के दुख दर्द से अवगत कराया जा सके|

मंडल महामंत्री राम चरित द्विवेदी ने आगे कहा कि इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजकर छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले आम नागरिकों के लिए जिनके परिवार में कोरोना के मौत हुई हो उनके लिए 5 लाख रू एवं शासकीय कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपए दिए जाने की मांग करेगी.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment