Your Ad Here!

गाज की चपेट में आ जाने से करीब एक दर्जन बकरे-बकरियों की हुई मौत

गाज की चपेट में आ जाने से करीब एक दर्जन बकरे-बकरियों की हुई मौत  

बारिश के पानी से बचने के लिए पेंड़ के नीचे ठहरे एक दर्जन बकरी बकरे की आकाशीय बिजली के चपेट मे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गयी। उक्त घटना भरतपुर ब्लाक के ग्राम पूंजी में सोमवार शाम लगभग 5 - 6 बजे की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गांव का चरवाहा हमेशा की तरह सोमवार को भी गांव के कृषकों का पालतू बकरी बकरा को चराने जंगल गया था। शाम को पिपरहा जंगल से बकरियों को चराकर वापस गांव की तरफ ला रहा था, इसी दौरान अचानक गरज लपक के साथ तेज बारिश शुरू हो गयी। बारिश के पानी से बचने के लिए बकरियां जंगल मे पेंड़ के नीचे ठहर गए। इसी दौरान एक पेंड़ पर आकाशीय बिजली गिर गयी, जिससे पेंड़ के नीचे ठहरे 10 बकरी व 2 बकरा के आकाशीय बिजली के चपेट आ जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी। इस घटना की जानकारी जैसे ग्रामीणों को लगी उन्होने स्थल पर पहुंचकर पहचान कर बताए कि मृत बकरियों मे 07 बकरी लल्लू सिंह पिता रामलाल सिंह गोंड़, 03 नग बकरी राजभान पिता विश्वनाथ एवं 02 नग बकरी रमेश सिंह पिता जयभान सिंह का है। पशु मालिकों और ग्रामीणों ने मृत बकरियों की जानकारी पशु चिकित्सक जनकपुर डॉ. एम. बी. सिंह को दे दिए ताकि समय पर पीएम व मुआवजा का प्रकरण तैयार हो सके।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment