केबल चोरो को चिरीमिरी पुलिस ने धर दबोचा...भेजा जेल
- विपिन खुरसेल ब्लॉक रिपोर्टर चिरीमिरी की रिपोर्ट
कोरिया जिला अंतर्गत चिरीमिरी थाना क्षेत्र का मामला सामने
आया हैं जहां दिनांक 07/06/2021 की रात्रि को बरतुंगा
भूमिगत खदान के सब स्टेशन में घुसकर किसी अज्ञात चोर के द्वारा वहां पर रखा केबल 60 मीटर को चोरी कर लिए गया था| तथा दिनांक 08/06/2021 की सुबह जब दिन के पाली में
ड्यूटी हेतु अधिकारी/कर्मचारी पहुंचे उस समय सब स्टेशन का दरवाजा टूटा देखकर केबल को
घसीटने का निशान जंगल तक था जिसे देखकर बरतुंगा खदान के प्रबंधक एवं कर्मचारी जंगल
तक पहुंचे तभी चार-पांच लड़के उक्त केबल को जला रहे थे और उन्हें देख कर उक्त लड़के
वहां से भाग गए उनमें से एक राहुल खटीक नामक चोर को जला हुआ केबल सहित पकड़ कर
पुलिस के हवाले कर दिया गया के पश्चात् फोरमेन विदेशी गोंड की रिपोर्ट पर अ.क्र 167/
21 धारा 457, 380, 34 ता०हि० का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लेकर
उक्त घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक को सूचना देकर उनके दिशानिर्देश
के पश्चात उक्त वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर दिनांक 08/06/2021 को उक्त राहुल खटीक आ. स्व. कुटकुट खटीक उम्र करीब 20 वर्ष निवासी बड़ा बाजार चिरमिरी को गिरफ्तार
कर न्यायालय में पेश किया गया| तथा उक्त राहुल खटीक के पकडाये जाने की भनक लगते ही
उक्त अपराध में संलिप्त आरोपी रोहित गुप्ता उर्फ वरुण गुप्ता आ. श्याम लाल गुप्ता
उम्र करीब 26 वर्ष निवासी
बड़ी बाजार चिरमिरी फरार होकर आजाद नगर गोदरीपारा में रात्रिकालीन पार्टी कर रहा
था जिसे दिनांक उक्त तिथि को ही हिरासत में लेकर केबल (कॉपर) को बरामद कर दिनांक 09/06/2021 को उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया| लेकिन उक्त घटना के कुछ
आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं जिन्हें शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा|
-----------------------------------------------------------------------------------
इसी तरह पूर्व में घटित दूसरे मामले में बीएसएनएल टावर
हल्दीबाड़ी से 120 मीटर केबल चोरी
करने वाले आरोपी अजय कुमार विश्वकर्मा आ. रामकेवल विश्वकर्मा उम्र करीब 22 वर्ष एवं भोलू उर्फ राजेश विश्वकर्मा आ. दोदम
उम्र करीब 19 वर्ष निवासी
हल्दीबाड़ी चिरमिरी से कापर बरामद कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय
पेश किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी सिंह, सा.उ.नि जे.डी
कुशवाहा, सा.उ.नि हीरालाल कुजूर,
आर० अशोक मलिक, अभिषेक द्विवेदी, भानु प्रताप सिंह, देव सिंह आदि
अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही
0 comments:
Post a Comment