गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए महज 24 घंटे के भीतर चोरी किया हुआ माल सहित आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
कोरिया जिला के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह
(भा.पु.से) के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस
अधीक्षक पी.पी. सिंह के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी जे.आर.कुर्रे के द्वारा गठित
टीम पर पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी ओम प्रकाश दुबे के द्वारा चोरी के मामले में बड़ी
सफलता प्राप्त की गई है। उक्त मामला इस प्रकार हैं की बीते दिन दिनांक 09/06/2021 को प्रार्थी
राहुल सिंह गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल संचालक ग्राम लाई थाना पोंडी के द्वारा लिखित
आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि बीते दिनांक 08/06/2021 के दरमियान रात में कोई अज्ञात चोर उनका पानी
सप्लाई का मोटर तथा पानी सप्लाई में इस्तेमाल होने वाले लोहे के पाइप को स्कूल के
सामने रपटा पुलिया नाला के पास से चोरी कर ले गए हैं जिसकी कीमत करीब 15000/- से अधिक है।
उक्त रिपोर्ट पर थाना पोंडी में अ.क्र 75/ 21 धारा 379 ता०हि० कायम कर
तत्काल उक्त मामले की अग्रिम विवेचना हेतु सहायता केंद्र प्रभारी ओम प्रकाश दुबे
को मिलने पर उनके द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त घटना स्थल पहुंचकर
प्रार्थी गवाहन के कथन तथा घटना स्थल निरीक्षण कर लोकल चोर होने के अंदेशा पर
मुखबिरों से बात कर उक्त संदेही सूरज, विनोद एवं विधि विवादित को घटना दिनांक की रात में संदेह प्रद स्थिति में
घूमते देखे जाने से मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त संदेही सूरज एवं
विधि विवादित को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उक्त दोनों ने अपना जुर्म करना
कबूल कर विधि विवादित के साथ मिलकर घटना घटित करना बताएं और उक्त चोरी के सामान को
विनोद के पास रखना बताया जिसमे सूरज ने चोरी किये गए पाइप की पहचान छुपाने के लिए
पाइप के हिस्से के टुकड़े को कटर मशीन से काटना और फिर पाइप में जोड़ने के लिए
वेल्डिंग मशीन का प्रयोग करना बताया जो आरोपी सूरज से पाइप के साथ-साथ कटर मशीन
एवं वेल्डिंग मशीन को भी पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया हैं एवं विधि अनुसार
कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी एवं विधि विवादित को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय
के समक्ष पेश कर दिया गया हैं तथा चोरी की गई 15000/- की संपत्ति के सहित करीब
20,000/- की मशीनें जो चोरी के साक्ष्य को खुर्द-बुर्ज करने अमल में लाई गई उसे भी
पुलिस ने जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी ओम प्रकाश
दुबे, प्र.आर राम रूप, आर. मुमताज खान, संजय, रोशन एक्का,
उज्जैन पुरी, सुशील भगत की सराहनीय भूमिका रही।
0 comments:
Post a Comment