अज्ञात कारणों से युवक ने घर के समीप पेड़ से फांसी लगा की जीवनलीला समाप्त...
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
कोरिया जिला के थाना क्षेत्र जनकपुर अन्तर्गत ग्राम आरा में घर के नजदीक पेंड़ पर युवक ने फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला शव। मिली हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर करीब 12 बजे ग्राम पंचायत तोजा के आश्रित ग्राम आरा निवासी 22 वर्षीय युवक प्रदीप बैगा पिता शिवप्रसाद बैगा का शव उसी के घर के पीछे कुछ दूरी पर स्थित एक पेंड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। युवक के परिजनों ने बताया कि मृतक युवक बैकुण्ठपुर के कालेज मे पढ़ रहा था, कोरोना महामारी के कारण कॉलेज बंद होने से मृतक गांव मे आकर रह रहा था। हमेशा की तरह ही शनीवार को सुबह वह घर से निकला पूरा दिन वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों के द्वारा गांव व आस पड़ोस में पता किया गया लेकिन मृतक का कुछ पता नहीं चला।आज दोपहर पड़ोस व गांव के कुछ परिचितों ने युवक प्रदीप बैगा को घर के पीछे पास के जंगल मे पेंड़ पर फांसी के फंदे में मृत हालत मे लटकते हुए देखा और परिजनों को जानकारी दिया। इधर घटना की सूचना मिलने पर जनकपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा उपरांत पीएम के लिए शव को भेजकर विवेचना मे जुट गयी है। जहां मृतक का पीएम हो चुका है वह परिजनों को मृतक का शव सौंप दिया गया है। इस मामले की जानकारी एसडीएम भरतपुर को दी गई।
0 comments:
Post a Comment