चेक पोस्ट घुटरीटोला पर तैनात पुलिस स्टाफो की सतर्कता से 7 नाबालिग आदिवासी युवक मानव तस्करी के शिकार होते-होते बचे
कोरिया जिला अंतर्गत घुटरीटोला चेक पोस्ट पर पुलिस स्टाफो को तैनात किया गया है जो पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं कि दिनांक 13.06. 2021 को शाम करीब 5:30 पर एक तवेरा वाहन क्रमांक MP20 CG 5081 जो अंबिकापुर की ओर से आ रही थी जिसे रोककर जांच करने के दौरान उक्त वाहन में 07 नाबालिक बच्चों को देखकर उनसे पूछताछ की गई तब उक्त बच्चों ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस स्टाफो को बताया कि मजदूरी कराने का झांसा देकर उन्हें अंबिकापुर से अन्यत्र ले जाया जा रहा था| तब घुटरीटोला चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस स्टाफो ने उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी के पश्चात पुलिस चौकी खोंगापानी प्रभारी सुबल सिंह और झगराखाण्ड थाना प्रभारी सुनील सिंह एवं कोरिया डी.एस.पी सुश्री मोनिका मरकाम के द्वारा उक्त मामले की विवेचना करते हुए
उक्त मामले के संबंध
में मीडिया को जानकारी देकर बताया कि सीतापुर निवासी शिवम और सुदामा मांझी ने
मैनपाट निवासी उक्त नाबालिक बच्चों को अंबिकापुर में फल तोड़ने का काम दिलाने एवं प्रतिमाह
प्रत्येक को 10,000/- रूपये मजदूरी दिलाने का झांसा देकर दिनांक 11.06.2021 से उक्त नाबालिक
बच्चों को अपने घर सीतापुर में रखकर अंबिकापुर में काम दिलाने का झांसा देकर
उन्हें जबलपुर के रांझी नामक स्थान पर ले जा रहे थे कि घुटरीटोला चेक पोस्ट में
जांच के दौरान उन्हें पकड़ लिया गया वहीं उक्त तवेरा वाहन चालक आकाश विश्वकर्मा
पिता रामलोचन विश्वकर्मा उम्र करीब 21 वर्ष निवासी रांझी, बड़ा पत्थर, जबलपुर मध्य प्रदेश को हिरासत मैं लेकर पूछताछ
करने के दौरान उक्त वाहन चालक ने वाहन मालिक का नाम राकेश दोहरे बताया के पश्चात खोंगापानी
चौकी एवं थाना झगराखाण्ड प्रभारी के द्वारा उक्त मामले की जानकारी मैनपाट पुलिस को
दे दी गई है उक्त मैनपाट पुलिस द्वारा उक्त मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही
है |
0 comments:
Post a Comment