कलेक्टर राठौर ने डीएफओ एवं पुलिस अधीक्षक सहित किया हाथी प्रभावित क्षेत्र का दौरा... पीड़ित ग्रामीणों से की मुलाकात... राहत कार्यों में जुटा प्रशासन||Chhattisgarh Lions||
कोरिया कलेक्टर एस.एन.
राठौर ने बुधवार को कोरिया वनमंडल के वनमंडलाधिकारी (DFO) एवं पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के साथ
खड़गवां के हाथी प्रभावित क्षेत्र पहुँच कर उक्त ग्राम पंचायत जरौंधा में हाथियों
के आतंक से प्रभावित परिवारों से कलेक्टर ने की मुलाकात व साथ ही उक्त ग्रामीणों के
मकानों, फसलों और मवेशियों को हुई क्षति को लेकर चर्चा भी किया तथा उक्त
हाथियों के दलो से सुरक्षा और बचाव हेतु उक्त क्षेत्र में तैनात किये गए जवानों से
कलेक्टर राठौर ने उक्त ग्राम की सुरक्षा के लिए किये जा रहे उपायों की भी जानकारी
ली| वहीँ जवानों ने बताया कि हाथियों का दल कटघोरा डिवीजन में पहुंच चुका है, जिस
पर कलेक्टर राठौर ने कहा कि मशाल जलाने जैसे अन्य उपायों को जारी रखा जाए जिला
प्रशासन, पुलिस और वन विभाग हर संभव मदद के लिए तत्पर तैयार है| उन्होंने
ग्रामीणों से अकेले न घूमने और जंगल की ओर नहीं जाने की समझाईस देते हुए ग्रामीणों
को सामूहिक रूप से एक जगह ठहराने की व्यवस्था के लिए कलेक्टर राठौर ने संबंधित
सरपंच को निर्देश भी दिए हैं इसके साथ ही उक्त ग्रामीणों को समूह में ठहराने की
व्यवस्था के लिए वनमंडलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जरौंधा के शासकीय उच्चतर
माध्यमिक स्कूल भवन और छात्रावास का जायजा भी लिया है| हम आपको बता दें कि 13 दिनों से उक्त क्षेत्र में
45 हाथियों का दल विचरण कर रहा था. जो अब कटघोरा डिवीजन की ओर अपना
रुख बदल चूका है| उक्त हाथियों के दल ने उक्त क्षेत्र में काफी आतंक मचाया था उक्त
वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीँ ग्रामीणों की राहत
कार्यों में प्रशासन जुटा हुआ है|
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment