करीब 10-12 वर्षो से एक ही जगह पर पदस्त 07 कर्मचारियों का स्थानांतरण न करके मात्र 02 वर्ष से पदस्त सीनियर लिपिक का किया रेलवे बोर्ड नियम के विरुद्ध स्थानांतरण... भ्रष्टाचार को दे रहे बढ़ावा
प्रधान संपादक की कलम से - सिरिल दास
मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में पदस्थ
वरिष्ठ अभियंता समन्वय राकेश कुमार सुबुद्धि के द्वारा संवेदनशील पदों के
कर्मचारियों के तबादले हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा बनाए गए नियम पत्र संख्या ई/एन.जी/1/87/टी.आर/एनएफआईआर/जेसीएम/डीसी/ जारी
दिनांक 27/09/1989 का पालन न करके
भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है| कारण कि उक्त नियम के तहत उक्त पद के
कर्मचारियों को एक जगह पर मात्र 3 वर्ष तक ही रखे
जाने का प्रावधान है लेकिन उक्त नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सहायक मंडल अभियंता
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ यूनिट में संवेदनशील पदों के निम्न रेल
कर्मचारी संजय तान्तुये, गणेश, राघवेंद्र वर्मा, सुधीर कुमार वासनीक, देवी प्रसाद
मिश्रा, जिसमें संजय तान्तुये करीब 5 से 6 वर्ष, गणेश 10 से 12 वर्ष एवं राघवेंद्र वर्मा को 9 से 10 वर्ष, सुधीर कुमार वासनीक 5 से 6 वर्ष एवं देवी प्रसाद मिश्रा को 4 से 5 वर्ष हो गए और इसके
अतिरिक्त आर.के. नौटियाल जो उक्त यूनिट मनेन्द्रगढ़ में करीब 25-26 वर्षों से एक ही
जगह पर वर्तमान में कार्यालय अधीक्षक के पद पर PWI कार्यालय में पदस्थ है वही आर.एम.
राम जो IOW अंबिकापुर के अधीन 8 वर्षों से
कार्यालय अधीक्षक के पद पर पदस्थ है जिसका स्थानांतरण बैकुंठपुर कर दिया गया है
लेकिन अभी तक उसने पदभार ग्रहण न करके वहीँ विधिविपरित जमा हुआ हैं इसी तरह उक्त
सभी अजगर की तरह कुंडली मार बैठे रेलवे बोर्ड द्वारा बनाए गए उक्त नियम को ठेंगा
दिखाते आ रहे हैं उक्त सभी का थोक के भाव में स्थानांतरण करने के बजाय रेल प्रशासन
के द्वारा सहायक मंडल अभियंता मनेंद्रगढ़ कार्यालय में मात्र 2 वर्ष से पदस्थ एक सीनियर लिपिक का हाल ही में
विधि विपरीत स्थानांतरण कर भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा दिया जा रहा है जबकि उक्त
सीनियर लिपिक को नियमानुसार 3 वर्ष तक उक्त यूनिट में रखा जाना था किंतु ऐसा न करके रेल प्रशासन के द्वारा
इमानदार कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया जाना यहां पर साफ नजर आ रहा है
इसलिए रेल प्रशासन द्वारा स्थानांतरण हेतु रेलवे बोर्ड के द्वारा बनाए गए उक्त
नियमों का सम्मानपूर्वक पालन करते हुए नियम अनुसार सहायक मंडल अभियंता कार्यालय
में पदस्थ उक्त सीनियर लिपिक के जारी स्थानांतरण आदेश को तत्काल प्रभाव से
निरस्त कर उक्त हुई त्रुटियों में सुधार कर रेलवे बोर्ड द्वारा संवेदनशील पद के
कर्मचारियों के तबादला हेतु बनाए गए नियमों को बरकरार रखते हुए उक्त 7
कर्मचारी जो अजगर की तरह
कुंडली मार एक ही जगह पर जमे हुए हैं उनका स्थानांतरण कर इमानदार कर्मचारियों में
विश्वास कायम रखना चाहिए जो रेल के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करते आ रहे हैं |
0 comments:
Post a Comment