Your Ad Here!

शादी का झांसा दे नाबालिक युवती से अनाचार करने वाले आरोपी सहित सहयोगी हुए गिरफ्तार

शादी का झांसा दे नाबालिक युवती से अनाचार करने वाले आरोपी सहित सहयोगी हुए गिरफ्तार  

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट    

कोरिया जिला अंतर्गत थाना झगड़ाखाण्ड क्षेत्र का मामला जहां एक पीड़ित व्यक्ति द्वारा दिनांक 11/06/2021 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया की उसकी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष जो दिनांक 10/06/2021 की शाम करीब 4:30 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है| जो काफी देर तक वापस नहीं आई जिसकी काफी पता तलाश करने पर भी उक्त नाबालिग पुत्री का कोई पता नहीं चला है। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शंका बताया | उक्त कथन के आधार पर थाना प्रभारी झगड़ाखाण्ड ने उक्त घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह को देकर अवगत कराया के पश्चात् उनके द्वारा तत्काल उक्त अपहृता युवती तथा उक्त आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र उन्हें बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया के पश्चात उक्त पतासाजी करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त आरोपी अनिल सिंह निवासी झगड़ाखाण्ड जो उक्त नाबालिक युवती को बहला-फुसला भगा कर कहीं ले गया है जिससे अंबिकापुर तरफ ले जाने की आशंका जाहिर करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया मधुलिका सिंह के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु अंबिकापुर भेजा गया कि उक्त टीम के द्वारा उक्त नाबालिक युवती सहित उक्त आरोपी अनिल सिंह चेरवा आ. स्व. राजाराम चेरवा उम्र करीब 22 वर्ष निवासी दफाई नं.01 वार्ड नं.04 झगड़ाखाण्ड को अंबिकापुर से पकड़ कर लाया गया एवं उससे पूछताछ करने पर पीड़िता ने बताया कि आरोपी अनिल सिंह उसे बहला-फुसला भगा कर ले गया था तथा भागने में उसका दोस्त अजय कुमार सहयोग किया है तथा मोटरसायकल से वही बैकुंठपुर तक पहुंचाया था। उक्त मामले की विवेचना करने पर आरोपी के द्वारा उक्त नाबालिक युवती को बहला-फुसला भगा कर ले जाना तथा शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करना पाया गया तब उक्त आरोपियों के द्वारा उक्त घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त कर  उक्त आरोपी- अनिल सिंह चेरवा एवं उसके सहयोगी आरोपी अजय कुमार कोल आ. गोरेलाल को धारा  363, 366, 376,(2) (ढ) 34 भा.द.वि एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिला करा दिया गया हैं । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में डी.एस.पी मोनिका मरावी, थाना प्रभारी झगड़ाखाण्ड उप निरीक्षक सुनील सिंह, सा.उ.नि बलराम चौधरी, आरक्षक राजेश मिश्रा, नवीन कुमार, ललित यादव, महिला आरक्षक सोनकुवर आदि की सराहनीय भूमिका रही


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment