नाबालिक युवती से जबर्दस्ती शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी हुआ पिता समेत गिरफ्तार...
- किशन देव शाह- सहा० जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
कोरिया जिला के थाना क्षेत्र कोटाडोल का मामला जहां नाबालिक के साथ शादी का झूठा वादा कर करता रहा बलात्कार पीड़िता ने कोटाडोल थाने में उपस्थित होकर लिखाई रिपोर्ट। जहां लिखित आवेदन में बताया गया कि पीड़िता 2020 में कक्षा ग्यारहवीं की परीक्षा देने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमर्जी में जा रही थी। कभी उड़की बहरा पंचायत रोड के पास करीब 10:00 बजे दिन जगधारी सिंह ने रास्ता रोका और पीड़िता से प्यार करने की बात कही जिसे पीड़िता ने मना कर दिया और घर पर बात बता देने की बात कही। तब जगधारी सिंह जबरन उसे धमकी देते हुए अपने घर कमर्जी बाजार पारा में बंद कर दिया। करीब 3 दिन बाद जगधारी सिंह का पिता नवल सिंह घर आया तो पीड़िता ने उससे सारी बात बताई कि आपका लड़का मेरे साथ गलत काम करना चाहता है इसलिए आप मुझे मेरे घर छुड़वा दो। तब नवल सिंह ने बोला कि मैं तेरी शादी अपने लड़के जगधारी के साथ करवा दूंगा और तुझे अपनी बहु बनाऊंगा और दरवाजा बंद कर दिया। तब उसी रात आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और लगातार 1 साल तक नाबालिक का शारीरिक शोषण करता रहा। तभी 29 मार्च 2021 को होली के दिन आरोपी ने पीड़िता को दूसरी पत्नी बनाऊंगा बोलते हुए लड़ाई झगड़ा करते हुए घर से भगा दिया पीड़िता अपने माता-पिता के घर आकर अपने परिवार वालों को बताई तब घर वाले आरोपी पक्ष को पीता बालिका है शादी करने की बात करने पर साफ इनकार कर दिया और रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। तब पीड़िता के बड़े भाई और चाचा ने 11 जून 2021 को थाना कोटाडोल में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई।
0 comments:
Post a Comment