अवैध रूप से गांजा का परिवहन करते 880 ग्राम गांजा सहित दो आरोपी हुए गिरफ्तार.....
कोरिया जिला
अंतर्गत थाना प्रभारी झगराखाण्ड क्षेत्र का मामला जहां अवैध कारोबारियों के
विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस की एक विशेष टीम लगाई गई थी की दिनांक 19/06/2021
को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति खड़गवा क्षेत्र से थाना झगराखाण्ड
की ओर अवैध रूप से गांजा लेकर बिक्री करने हेतु आ रहे हैं | इस प्रकार मुखबिर
द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी झगराखाण्ड के द्वारा तत्काल हमराह स्टाफ
को नाकाबंदी कर उक्त व्यक्तियो को पकड़ने हेतु लगाया गया था उक्त दौरान पाराडोल
पुल के पास एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोग कुछ सामान रखे हुए आते दिखाई दिए जो
पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर बड़ी तेजफूर्ती के साथ पकड़ कर उनसे पूछताछ
करने पर उक्त व्यक्तियों ने अपना नाम राजू प्रसाद शर्मा और राज कुमार पनिका बताएं तब
मोटरसायकल में रखे थैले की तलाशी लिया गया तो उक्त थैले के अंदर प्लास्टिक के बैग
में कागज से बंधा हुआ मादक पदार्थ (गांजा) करीब 880 ग्राम रखा पाया गया जिसकी
अनुमानित कीमत करीब ₹7000/- रूपये एवं उक्त परिवहन में प्रयुक्त वाहन बिना नंबर के मोटरसाइकिल जिसकी
कीमत करीब ₹15000/- रूपये को बरामद कर उक्त दोनों आरोपी राजू प्रसाद शर्मा आ.
कृष्ण बिहारी शर्मा उम्र करीब 35 वर्ष
व राजकुमार आ. स्व. रामलखन पनिका उम्र करीब 32 वर्ष
निवासी झगड़ाखाण्ड को अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे का परिवहन करते रंगेहाथों
पकडे जाने पर उनके विरुद्ध धारा 20 (B) एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए उन्हें
गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करा दिया गया हैं ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सा.उ.नि बलराम चौधरी, प्र.आर जेंडर तिर्की, आर थेदुयुस एक्का, गणेश सिंह, देवराज सिंह, नवीन कुमार, प्रेम लाल साहू, ललित यादव, राजेश मिश्रा आदि की सराहनीय भूमिका
रही।
0 comments:
Post a Comment