डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया गया वृक्षा रोपण.....
दिनांक 19/6/2021 को कोरिया के सी .एम. एच. ओ डॉ रामेश्वर शर्मा जी के मार्गदर्शन से पी एच सी केल्हारी में वृक्षारोपण किया गया जिसमें केल्हारी पी एच सी के सेक्टर अधिकारी डॉ महेश सिंह मरावी ( एम .ओ.) , डॉ प्रकाश तिवारी (ए. एम. ओ) , रियाज अंसारी (आर. एम. ओ.) ,नीलम शुक्ला ( आर. एम .ए) , रामसेवक ओझा ( वरिष्ट फार्मासिस्ट) , शैल कुमार ( लैब टेक्नीशियन) , सुमन रत्नाकर ( स्टाफ नर्स ) , रामधनी ( स्वक्षक ) , रामखिलावन ( स्वक्षक ) , ओमप्रकाश ( 108 पायलट ) इनके द्वारा वृक्षारोपण किया गया। डॉ महेश सिंह मरावी सर ने इस दौरान संदेश दिया कि सभी लोगो को अपने जीवन काल में एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण स्वक्ष व पर्यावरण का संतुलन बना रहे।
डॉ प्रकाश तिवारी सर जी ने संदेश दिया कि - " प्रकृति की सुंदरता से हृदय में उल्लास है।
वृक्ष से मिली हमे परोपकार की एक नई पहचान है।"
इसलिए अपना सच्चा
धर्म अपनाएं पेड़ लगा के जीवन बचाएं।।।
0 comments:
Post a Comment