कोविड-19 की रोकथाम एवं चिकित्सा सुविधा को सुदृढ बनाने एसईसीएल बैकुण्ठपुर ने जिला प्रशासन को सौंपा 25 लाख रूपये का सहायता राशि चेक
कोविड-19 की रोकथाम एवं मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने तथा आवश्यक संसाधन मुहैया कराने के उद्देश्य से एसईसीएल बैकुण्ठपुर के महाप्रबंधक श्री बीएन सिंह द्वारा जिला प्रशासन को सीएसआर मद के तहत 25 लाख रूपये की सहायता राशि का चेक योगदान स्वरूप सौंपा गया। उक्त सहायता राशि का चेक कलेक्टर श्री एसएन राठौर से महाप्रबंधक द्वारा आज जिला कलेक्टर कार्यालय में उनके चेम्बर में मुलाकात कर सौंपा गया। इस दौरान एसईसीएल बैकुण्ठपुर के एपीएम श्री एसके दास, एआरओ श्री एस के गुप्ता तथा सीएसआर नोडल ऑफिसर श्री एचएस तिवारी भी उपस्थित रहे।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment