Your Ad Here!

ठेकेदार से मिलीभगत कर मुख्य चिकित्सा अधीक्षको ने हड़पी ठेका सफाई क्रमचारियो के EPF सहित CMPC कटौती की राशि... महाप्रबंधक से कार्यवाही की मांग

ठेकेदार से मिलीभगत कर मुख्य चिकित्सा अधीक्षको ने हड़पी ठेका सफाई क्रमचारियो के EPF सहित CMPC कटौती की राशि... महाप्रबंधक से कार्यवाही की मांग

हम आपको बता दें कि एसईसीएल हसदेव क्षेत्र केंद्रीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ में इस कोरोना महामारी के दौरान खतरों के बीच अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा दे रहे ठेका सफाई कर्मचारियों का हक मार उक्त पीड़ितों के खून-पाशिने की कमाई को हड़प जाने से बाज नहीं आ रहे क्रमवार पदस्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कारण कि निम्न 1. कार्तिक लाल 2. नरेन्द्र कुमार 3. शक्ति चौहान 4. राकेश कुमार चंद्रा 5. योगेन्द्र कुमार 6. मोनू चौहान 7. रंजन कलश 8. विशाल 9. अमर 10. आकाश 11. सुरेश 12. प्रकाश चन्द्र 13. रामबाई 14. सावित्री बाई 15. शांति बाई 16. लक्ष्मी बाई 17. रमा महात्मन ठेका सफाई कर्मचारियों के नामों में जमा EPF राशि की जानकारी दिनांक 08.08.2020 को पत्र प्रेषित कर चाही गई थी तथा इसी प्रकार CMPC कटौती राशि जनवरी 2017 से दिसंबर 2019 तक की जानकारी दिनांक 02.09.2020 को आरटीआई के तहत पत्र प्रेषित कर चाही गई थी लेकिन 08 महीने व्यतीत हो गए उक्त जानकारी उपलब्ध कराने में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक केंद्रीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ की फट रही आंख छूट रहे पसीने जिससे साफ जाहिर होता है कि क्रमवार मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों के द्वारा उक्त ठेकेदार से सांठगांठ मिलीभगत कर EPF की राशि सहित CMPC कटौती की राशि भी हड़प कर ली गई है शायद उक्त भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ होने के डर से आज दिनांक 28.04.2021 तक उक्त जानकारी नहीं दी जा रही जिस कारण समाचार के माध्यम से उक्त प्रकरण से महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र का ध्यान आकर्षित कराया जा रहा है अब देखना यह है कि विजलेंश विभाग से आए महाप्रबंधक यू.टी. कंझरकर जो अपने को तेज-तर्रार, निहायती इमानदार बताने वाले के द्वारा इस कोरोना महामारी और लॉकडाउन की मार झेल खतरों के बीच अपनी जान को जोखिम में डाल सेवा दे रहे | उक्त पीड़ित ठेका सफाई कर्मचारियों को उनका हक दिलाने भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी या फिर उक्त प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल इस लॉकडाउन में छोटे बच्चे की तरह अंगूठा चूस झुनझुना बजाते रहेंगे मगर हम चुप नहीं रहेंगे इसी तरह एसईसीएल का भ्रष्टाचार लगातार उजागर करते हुए भ्रष्टाचारियों की नींद हराम करते रहेंगे... अंजाम चाहे जो भी हो...

  • प्रधान संपादक की कलम से - सिरिल दास 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment