ग्राम से अब नगर में धावा बोल रहे भू-माफिया... राजस्व अमला नहीं दे रहा दखल...
सूत्रों द्वरा
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत में तो भू-माफिया सक्रिय हैं ही लेकिन
वर्तमान में बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 02 की वार्ड पार्षद सुश्री रूबी पासी के घर के
सामने एक गोंड आदिवासी स्व० जयकरण सिंह के पट्टे की भूमि
करीब 40-50 डिसमिल भूमि रिक्त पड़ी है जिसका कोई वारिस
ही नहीं है| उक्त भूमि को अपनी भूमि बता छूटभैया भू-माफियाओं के द्वारा स्टांप
पेपर में एग्रीमेंट के तहत उक्त भूमि के टुकड़े-टुकड़े कर धड़ल्ले से बिक्री की जा
रही है| जबकि ऐसी भूमि को शासन द्वारा राज-साज कर जनहित में उपयोग हेतु उक्त भूमि
में आंगनबाड़ी/मंगलभवन का निर्माण करा देना चाहिए मगर अभी तक उक्त भूमि में शासन
का ध्यान नहीं जाने के कारण से ही भू-माफिया उक्त भूमि को अजगर की तरह जकड़ कर रखे
हुए हैं| कार्यवाही में सहयोग हेतु स्व० जयकरण सिंह के भूमि के विषय में वार्ड
नंबर 03 की पूर्व पार्षद श्रीमती गीता पासी और उसके पति से सम्पूर्ण जानकारी ली जा
सकती है | अगले ब्रेकिंग में भू-माफियाओं का नाम सहित समाचार प्रकाशित किया जायेगा
|
- प्रिंस शर्मा की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment