कोरोना से मौतों के अंतिम संस्कार में लग रही कतारों को ख़त्म...करने अब विद्युत शवदाहगृह हेतु निविदा /EOI जारी करने 7 दिवस की दी अनुमति
राजधानी
रायपुर से बड़ी खबर आई है की अब कोविड - 19 संक्रमण
की वजह से मुक्तिधाम में शवों की कतारे लगती जा
रही है, वही अंतिम
संस्कार हेतु 2-3
दिन तक लोगों को इंतजार करना पड़ रहा
है, जहां कोरोना से हो रही मौतों से लोगों
को अंतिम संस्कार करने में आ रही समस्याओं को
मद्दे
नजर रखते हुए ऐसी
हालातों से
निपटने हेतु उक्त समस्या से अवगत कराते हुए स्वास्थ्य
मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने नगरीय
प्रशासन मंत्री डॉ० शिवकुमार डहरिया को पत्र लिखा था |
उक्त कवायद पर राज्य सरकार अब
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, सहित भिलाई
,रिसाली
नगर निगम में विद्युत शवदाहगृह स्थापित करने जा रही है । उक्त संबंध
में अल्पकालीन निविदा जारी करने को कहा गया था । जिसे नगरीय
प्रशासन मंत्री डॉ० शिवकुमार डहरिया ने गंभीरता
पूर्वक लेते हुए मुक्तिधामों में मौत के पश्चात्
शव जलाने में लम्बा इंतजार करने लोगों
को आ रही कठिनाइयों को विशेष रूप से अपने संज्ञान में लेकर उन्होंने
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, भिलाई
सहित रिसाली
नगर निगम में विद्युत शवदाहगृह स्थापित करने आवश्यक निर्देश देते
हुए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा रायपुर, बिलासपुर, कोरबा
,भिलाई
और दुर्ग,रिसाली
नगर निगम आयुक्त को उक्त संबंध में अल्पकालीन निविदा/ EOI 7 दिवस में जारी
करने हेतु अनुमति प्रदान की गई है । इसके
साथ ही रिसाली और दुर्ग हेतु अधोसंरचना
मद से पृथक - पृथक 47 लाख रुपए की स्वीकृति भी
प्रदान कर दी गई है ।
विभाग द्वारा सभी आयुक्तों को शीघ्र ही विद्युत शवदाहगृह स्थापित
करने कार्यवाही हेतु निर्देश दिए जा
चुके हैं ।
0 comments:
Post a Comment