Your Ad Here!

एक ग्रामीण को महुआ बिनना पड़ा बड़ा भारी...हाथियों ने पैरो तले रौंद उतारा मौत के घाट

एक ग्रामीण को महुआ बिनना पड़ा बड़ा भारी...हाथियों ने पैरो तले रौंद उतारा मौत के घाट

रायगढ़ जिला अंतर्गत धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों द्वारा बड़ा उत्पात मचाते हुए लोगो का जीना दुशवार कर रखा है | तथा मिली जानकारी के अनुसार महुआ बीनने गए एक व्यक्ति को उक्त हाथियों ने अपना शिकार बनाकर अपने पैरों तले रौंदकर उक्त व्यक्ति को बड़ी बेरहमी से मार डाला । बताया जा रहा है की उक्त घटना वन मण्डल धरमजयगढ़ क्षेत्र के वृद्ध ग्राम की है । जहां घासीराम यादव आ० डेरिहा उम्र करीब 65 वर्ष जो आज सुबह करीब 7 बजे महुआ बीनने लोटन गया था । उक्त दौरान अचानक हाथियों ने उस पर हमला कर उसे  मौत के घाट उतार दिया । उक्त सूचना पाते ही वन अमलों की टीम द्वारा उक्त घटनास्थल पहुंच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment