Your Ad Here!

फर्जी CID ऑफिसर वॉकी - टॉकी, माइक ,कैमरा व...कॉम्बेट वर्दी सहित हुआ गिरफ्तार

 फर्जी CID ऑफिसर वॉकी - टॉकी, माइक ,कैमरा व...कॉम्बेट वर्दी सहित हुआ गिरफ्तार


धमतरी
सिटी के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला सामने आया है | जहां एक सख्स द्वारा खुद को पुलिस अधिकारी बताकर बड़े दिलेरी से घूम रहे उक्त शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | तथा मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में एक शख्स जो बड़े दिलेरी से सेंट्रो कार में नीली बत्ती लगाकर घूम रहा था | एवं उक्त शख्स खुद को CID का अफसर बताते हुए अपने पास वॉकी - टॉकी, माइक ,कैमरा सहित कॉम्बेट वर्दी पहनकर बड़ी तेज गति से कार चला रहा था | उक्त दौरान पुलिस द्वारा उक्त शख्स  गिरफ्तार कर लिया गया है | पुलिस के अनुसार उक्त शख्स धमतरी के सिविल लाइन के पीछे निवासरत अजय दास जो अपनी कार में ऑल इंडिया क्राइम, CID लिखवाकर बड़ी दिलेरी से घूम रहा था | उक्त दौरान संदेह के आधार पर पुलिस अधिकारियों द्वारा उसे रोक कर पूछताछ की गयी , तब जाकर उक्त शख्स की पोल खुलकर सामने आई | के पश्चात् उक्त आरोपी अजय दास को गिरफ्तार कर धारा 170, 419 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल दाखिल कराने हेतु कार्यवाही की गई |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment