एक वृद्ध महिला की लाश मिलने...पर क्षेत्र में फैली सनसनी
राजधानी
रायपुर में जारी लॉकडाउन के तीसरे दिवस एक वृद्ध महिला की लाश
पुलिस ने बरामद किया है | उक्त खबर चलते ही उक्त क्षेत्र में बड़ी सनसनी फ़ैल गयी | बताया
जा रहा है की उक्त वृद्ध महिला जो करीब 100 वर्ष थी | तथा मिली जानकारी के अनुसार उक्त वृद्ध महिला
सड़कों पर ही अपना जीवन यापन कर
उक्त सड़कों के इर्द-गिर्द रात होते ही बिस्तर लगा कर सो जाती थी | वही
उक्त वृद्ध महिला के शव को देखकर यह अंदाजा
लगाया जा सकता है कि उक्त वृद्ध
महिला की मौत रात्रिकालीन हुई होगी । किंतु कोविड-19 दिशा निर्देश को मद्दे
नजर रखते हुए उक्त वृद्ध
महिला के शव को निगम द्वारा सर्वप्रथम कोरोना टेस्ट कराने
के पश्चात् ही उक्त वृद्ध महिला के शव को पुलिस के
सुपुर्द कर दिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment