Your Ad Here!

लॉकडाउन का हवाला दे ग्राहकों को गुमराह कर...दुकानदार मनमाने दामों पर बेच रहे खाद्य सामाग्री ,जिम्मेदार कौन ?

लॉकडाउन का हवाला दे ग्राहकों को गुमराह कर...दुकानदार मनमाने दामों पर बेच रहे खाद्य सामाग्री ,जिम्मेदार कौन ?

हम आपको बता दे की लॉक डाउन की आड़ में गुटके की कालाबाजारी के बाद अब सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे दुकानदार बिना कोई रेट लिस्ट लगाए ही ग्राहकों को लॉक डाउन का हवाला देकर गुमराह करते हुए बाहर से महंगा माल आ रहा है बोलकर मनमाने तरीके से खाद्य पदार्थों की बिक्री कर ग्राहकों की जेबों में सीधे डाका डाला जा रहा है | जैसे - खाद्य तेल ,डालडा ,दाले ,आदि रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ा कर मनमाने तरीके से बिक्री की जा रही है | किंतु रोक -टोक अथवा उक्त दिशा में कार्यवाही करने वाला कोई नही है | उक्त वजह से शायद उक्त दुकानदारों के द्वारा बेख़ौफ़ उक्त सामाग्रियों के दामों में बढ़ोतरी कर बिक्री की जा रही है | ऐसा प्रतीत होता है की इस कोरोना काल में भी उक्त दुकानदारों के अंदर ऊपर वाले का खौफ ही नहीं है | जो पहले से कम दामों पर माल मंगा कर अपनी गोदामों में ठूंस -ठूंस कर भर रखे हैं | उक्त गोदामों में संबंधित विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही के तहत पूर्व में बाहर से मंगाए गए एवं वर्तमान इस lock-down के दौरान मंगाए गये माल के खरीदी दस्तावेजों की जांच करनी चाहिए | लेकिन उक्त दिशा में किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं करने के कारण से ही आज उक्त दुकानदारों के द्वारा लोगों को खूब लूटा जा रहा है | इस तरह मनमाने तरीके से बढ़ाये गये मंहगाई की मार तले मजदूर वर्ग की कमर टूटती नजर आ रही है | उक्त गरीबों के थाली से दाल और कढ़ाही से तेल गायब हो चुकी है | उक्त मंहगाई से निजात दिलाये जाने खरीदी मूल्य तथा बिक्री मूल्य की प्रत्येक दुकानों में  खाद्य सामाग्रियो की नामित सूची भी लगवाये जाने कार्यवाही की जानी चाहिये |

  • राजू मिश्रा -नगर प्रतिनिधि की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment