लॉकडाउन की आदेश आने की भनक लगते ही...गुटके की फिर से की जा रही कालाबाजारी
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन 11 अप्रैल से 19 अप्रैल 2021 तक किये जाने आदेश की भनक लगते ही मनेन्द्रगढ़ के चप्पे -चप्पे में संचालित दुकानों में गुटके की धडल्ले से कालाबाजारी फिर से शुरू हो गयी है | बताया जा रहा है की डबल दामों पर गुटके की बिक्री कर गुटका प्रेमियों को खूब लुटा जा रहा है | जिसमे गुटके के कुछ थोक व्यापारियों का बड़ा योगदान है | जबकि इस कोरोना काल में गरीब तबके के मजदूर लोगों का काम ठप्प हो चूका है | और इधर लॉकडाउन का फायदा उठाकर गुटके की कालाबाजारी की जा रही है | उक्त गुटका के थोक व्यापारियों के गोदामों में छापामारी कार्यवाही कर अवैध रूप से रखे गये गुटकों को जप्त किया जाना चाहिये जिससे उक्त गुटका के कालाबाजारियों को करारा सबक मिल सके |
0 comments:
Post a Comment