आयुष्मान कार्ड के जरिये कोरोना का उपचार अब निजी अस्पतालों में नि:शुल्क...गरीब तबके लोगों में ख़ुशी की लहर
छत्तीसगढ़ के मुखिया मा० भूपेश बघेल जी के मार्गदर्शन तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास व जिला प्रभारी मंत्री डॉ० शिवकुमार डहरिया के निर्देशनुसार जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजो की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए अब उक्त जिले के समस्त निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड से कोरोना संक्रमण के मुफ्त उपचार की सुविधा प्रारम्भ करा दी गई है । उक्त प्रयास से अब निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के जरिये गरीब तबके के मरीजों को मुफ्त में उपचार मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी । ज्ञात है कि पिछले दिनों मा० भूपेश बघेल जी के द्वारा समस्त संभाग मुख्यालयों में समाज प्रमुखों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद के दौरान उन्होंने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उक्त कोरोना के उपचार की व्यवस्था को सुलभ और विस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गये थे । के पश्चात् मा० मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार की पहल शुरू करा दी गयी है | उक्त व्यवस्था शासकीय अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में भी गरीब तबके के मरीज निःशुल्क अपना उपचार करा सकेंगे । तथा उक्त मरीजों के डिस्चार्ज होने पर बिल का भुगतान आयुष्मान कार्ड से किया जायेगा । जिसमें उक्त उपचार का पूरा खर्च उक्त मरीज के आयुष्मान खाते से ब्लॉक कर निजी अस्पतालों को प्रदान की जायेगी ।
- प्रिंस शर्मा -सरगुजा क्षेत्र रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment