भाजपा महामंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भूपेश सरकार...के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करने आग्रह किया
मनेंद्रगढ़ भारतीय जनता पार्टी मनेंद्रगढ़ मंडल के महामंत्री रामचरित द्विवेदी ने पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा है कि प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ 24 अप्रैल 2021 को अपने- अपने घरों के सामने विरोध प्रदर्शन करें | जिससे कोरोना संक्रमण से निपटने में प्रदेश सरकार की नाकामी उजागर हो सके | उक्त आशय का बयान जारी करते हुए मंडल महामंत्री रामचरित द्विवेदी ने समस्त कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृतव के दिशा निर्देश के तहत दिनांक 24/4/2021 दिन शनिवार को दोपहर 2 से 4 बजे तक लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने -अपने घरों के दरवाजे के सामने में भूपेश सरकार के द्वारा इस भीषण महामारी से निपटने के लिए इलाज की लचर व्यवस्था एवं विफलता के कारण आम जनता के मन में जो भय और भ्रम व्याप्त हो गया है | उसे देखते हुए धरना दे कर इस सोई हुई कांग्रेस की भूपेश सरकार को जगाना है। जिससे कांग्रेस सरकार के खिलाफ तख्ती में प्रमुख नारो को लिखकर अपने घर के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन करना है । उक्त नारो को तख्ती में लिखकर भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग,एवं धारा 144 का सम्मान पूर्वक पालन करते हुए उक्त कार्यक्रम को सफल बनाये |
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment