जहर सेवन करना पड़ा बड़ा महंगा...प्रेमी -प्रेमिका पहुंचे अस्पताल , हालत नाजुक
हम आपको बता
दे की अभी हाल ही में अंबिकापुर क्षेत्र के बांकी डेम में आत्महत्या करने के इरादे
से प्रेमी - प्रेमिका ने छलांग लगा दी थी | जिससे प्रेमी युवक की मौत हो गयी | एवं
वहा मौजूद लोगों द्वारा किसी तरह प्रेमिका को बचा लिया गया था | इसके बाद अब गरियाबंद
के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत घटारानी धाम में भी एक प्रेमी
जोड़े ने जहर का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की है । इस प्रकार आत्महत्या
करने का सिलसिला जो थमने का नाम ही नही ले रहा है | तथा उक्त प्रेमी जोड़ों को जहर
का सेवन कर बेहोशी की हालत में पड़े देख सुबह स्थानीय दुकानदारों ने उक्त सूचना
तत्काल फिंगेश्वर थाने में दी गई । के पश्चात् फिंगेश्वर पुलिस द्वारा उक्त प्रेमी
जोड़ों को उपचार हेतु राजिम हॉस्पिटल पहुंचाया गया । जहां उक्त दोनों प्रेमी जोड़ों
की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार पश्चात् उन्हें बेहतर उपचार हेतु रायपुर
रिफर कर दिया गया । जहां उक्त प्रेमी जोड़ों की हालत बड़ी नाजुक बताई जा रही है | उक्त मामले की जाँच कर रही पुलिस को घटना स्थल
से एक पत्र भी प्राप्त हुआ है। उक्त पत्र को बड़े मशक्कत पश्चात् पठ्नो उपरांत
ज्ञात हुआ की उक्त प्रेमी युवक पौंड का तथा उक्त प्रेमी युवतीं जो नागझर गाँव की है।
उक्त मामले के संबंध में फिंगेश्वर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर व राजिम थाना
प्रभारी विकास बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामला जो प्रेम प्रसंग का है।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में लगी है | कि आखिर उक्त प्रेमी जोड़े किस बात को लेकर
आत्महत्या करने को मजबूर थे । वही आत्महत्या करने की कोशिश का कारण अभी अज्ञात है
|
0 comments:
Post a Comment