नहाने गये युवक की कुएं में डूबने से हुई मौत...परिजनों में गमी का माहौल
कोरिया जिला अंतर्गत जनकपुर थाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां ग्राम पंचायत कुवांरी निवासी रामनारायण बैगा आ० मोहन बैगा उम्र करीब 25 वर्ष जो प्रातः करीब 8:00 बजे सुबह अपने घर के नजदीक स्थित कुएं में नहाने हेतु गया था । जिसकी उक्त कुएं में गिर जाने से मौत हो गयी | तथा उक्त संबंध में ग्रामवासियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उक्त रामनारायण बैगा की उक्त कुएं में नहाने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल जाने की वजह से वह कुआं में जा गिरा । के पश्चात ग्राम वासियों द्वारा मौके पर पुलिस की मौजूदगी में लोहे के कांटे से उक्त रामनारायण को कुआं से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उक्त रामनारायण की मौत हो चुकी थी। तथा पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यावाही के तहत मर्ग कायम कर उक्त मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजवा दिया गया है। मृतक के परिजनों एवं ग्राम में गमी का माहौल बना हुआ है |
0 comments:
Post a Comment