Your Ad Here!

बगैर माक्स पहने बाजार हाट निकलने वालों की अब खैर नही...न.पा. टीम व पुलिस प्रशासन संयुक्त टीम द्वारा 1200/- रुपये वसूल किये जुर्माना

बगैर माक्स पहने बाजार हाट निकलने वालों की अब खैर नही...न.पा. टीम व पुलिस प्रशासन संयुक्त टीम द्वारा 1200/- रुपये वसूल किये जुर्माना

हम आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के दूसरे चरण को लेकर राज्य शासन व नगर प्रशासन द्वारा लोगों से मार्क्स लगाकर बाहर निकलने हेतु लगातार अपील की जा रही है | फिर भी लोगों पर किसी प्रकार का कोई भी असर नहीं पड़ रहा है | उक्त वजह से मजबूर हो नगरपालिका मनेंद्रगढ़ टीम सहित  पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा स्थानीय थाना मनेन्द्रगढ़ के सामने बगैर मास्क पहने घूमने वालों पर विधिवत कार्यवाही के तहत 1200/- रुपये जुर्माना वसूल किये गये | उक्त कार्यवाही लगातार चलती रहेगी |




  • यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ  की खबर

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment