वन अमलों की बड़ी कार्यवाही 3 लाख के सागौन लठ्ठे सहित पिकप वाहन जप्त...चालक फरार
छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मो० अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन अमलों द्वारा वनों की सुरक्षा हेतु लगातार अभियान जारी की गयी है । तथा उक्त कड़ी में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर D.F.O बिलासपुर के कुशल मार्ग दर्शन में वन अमलों की गठित विशेष टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही के तहत करीब
3 लाख रूपये के सागौन लट्ठा सहित एक महिन्द्रा पिकअप वाहन को भी जप्त किया गया है । उक्त कार्यवाही जो बेलगहना परिक्षेत्र में गत दिवस रात्रि करीब 3.30
बजे रात्रि गश्त के दौरान की गई है । उक्त कार्यवाही के
तहत पिकअप वाहन क्र. C.G.10-c-1453 सहित 17 नग सागौन
लट्ठा को जप्त किया गया है । लेकिन उक्त आरोपी
अंधेरे का फायदा उठाते हुए उक्त पिकप वाहन की
चाबी लेकर फरार हो गये है । तथा उक्त फरार आरोपियों
के विरुद्ध वन अपराध अधिनियम के
तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी
बेलगहना विजय
साहू, परि.सहा. मो० शमीम व पंकज साहू, मूलेश जोशी आदि की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।
0 comments:
Post a Comment