Your Ad Here!

तेज रफ़्तार ट्रेलर वाहन की चपेट में आ जाने से एक...बाइक सवार व्यवसायी की बड़ी दर्दनाक मौत हो गयी

तेज रफ़्तार ट्रेलर वाहन की चपेट में आ जाने से एक...बाइक सवार व्यवसायी की बड़ी दर्दनाक मौत हो गयी  

रायगढ़  जिला के कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बैसपाली चौक के समीप दिनांक 8/04/2021 को प्रातः करीब 11:00 बजे सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की बड़ी दर्दनाक मौत हो गयी है | मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ़्तार ट्रेलर वाहन की चपेट में आ जाने से उक्त मोटरसायकल चालक की मौके पर ही बड़ी दर्दनाक मौत हो गई । तथा उक्त घटना के पश्चात् उक्त ट्रेलर वाहन का चालक जो घटनास्थल से फरार हो गया । के पश्चात् कोतरा रोड पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर उक्त मामले की जांच की जा रही है । बताया जा रहा है की उक्त मृतक बैसपाली निवासी पुनीराम सारथी उम्र करीब 50 वर्ष जो दिनांक 8/04/2021 को प्रातः करीब 8:00 बजे अपनी बाइक TVS EXCEL पर बांस से बने सुपा ,चरिया बिक्री करने हेतु ग्राम नवापारा गया था । और जैसे ही करीब 11:30 बजे वह बैसपाली चौक के समीप पहुंचा ही था कि बड़ी तेज गति से आ रही ट्रेलर वाहन क्र. C.G.15 SC5343 की चपेट में आ जाने से उक्त बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही बड़ी दर्दनाक मौत हो गयी |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment