Your Ad Here!

नियमों की धज्जियाँ उड़ा...सन्डे को भी खुलती है कुछ दुकाने

नियमों की धज्जियाँ उड़ा...सन्डे को भी खुलती है कुछ दुकाने

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ में संचालित सभी दुकानोंको रविवार को पूरी तरह से बंद नही कराया जाता है | इनमे से कुछ दुकाने अक्सर खुली रहती है | उक्त वजह से नियमों का पालन कर रविवार को अपनी दुकान को बंद रखने वाले दुकानदारों को भारी नुकसान होता है | तथा इस प्रकार से नियमों की धज्जियां उड़ा रविवार को दुकान खोलने वाले दुकानदारों के विरुद्ध गुमाश्ता एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला जाना चाहिये | लेकिन नही की जाती कार्यवाही |
  • राजू मिश्रा - नगर प्रतिनिधि की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment