खड्गवां पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही 45,500 रुपये के...अवैध शराब व 8,00000 रुपये कीमत की वाहन जप्त सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
कोरिया जिला के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी .पी. सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम बीजाडांड थाना पसान निवासी वाला शंकर प्रसाद सिंह अपने साथी जयपाल सिंह व गुलाब सिंह सहित मिलकर अपनी आर्टिका वाहन क्र.CG-12-AT- 0327 में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब भरकर मध्य प्रदेश की तरफ से मरवाही , जरौंधा बचरा पोड़ी मार्ग से होते हुए झीनपुरी की ओर जा रहा हैं | उक्त प्राप्त सूचना के तत्काल हमराह स्टॉप सहित मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान ग्राम जरौंधा मेन रोड पर पहुंच कर छापामार कार्यवाही प्रारंभ करते ही उक्त वाहन क्र. CG-12-AT- 0327 जो ग्राम सकड़ा की ओर से तेज रफ्तार में आता हुआ दिखाई पड़ा | एवं पुलिस गाड़ी को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा | उक्त दौरान उक्त पुलिस टीम द्वारा बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए घेराबंदी कर उक्त वाहन को पकड़ लिया गया एवं उक्त वाहन की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में अंग्रेजी गोवा whiskey शराब 180 M.l कुल 7 पेटी प्रत्येक पेटी में 50- 50 नग कुल 350 पाव जुमला 63 मिलीग्राम बरामद किया गया | जिसकी कीमत करीब ₹45,500 रुपये एवं उक्त घटना में प्रयुक्त वाहन जिसकी कीमत करीब ₹8,00000 रुपये कुल जुमला कीमत 8,45,500 रुपये को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अ. क्र. 121/ 21 धारा 34(2) अ.ब एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में स.उ.नि रघुनाथ मरावी, प्र.आर वीरेंद्र सिंह , इलियास कुजूर, आर. प्रवेश कुमार , ससोमार साय, रघुनंदन केवट, जगनारायण , रमेश पाण्डेय , म. आर. चंद्रलेखा सैनिक प्रमोद साहू की बड़ी सराहनीय भूमिका रही | इस प्रकार की गयी ताबडतोड़ कार्यवाही से अन्य अवैध कारोबारियों में बड़ा हडकंप मचा हुआ है |
- यीशै दास- जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment