ससुर की हत्या कर फरार आरोपी महज चंद घंटो में हुआ गिरफ्तार...पटना पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही
कोरिया जिला अंतर्गत थाना पटना क्षेत्र का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां ससुर की हत्या कर फरार हो गया था दामाद | उक्त हत्यारे को पटना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर ताबडतोड़ कार्यवाही के तहत गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है | उक्त मामला इस प्रकार है कि प्रार्थीया विमला सिंह पत्नी सुरेश सिंह गौड़ उम्र करीब 30 वर्ष निवासी टेंगनी हर्रापारा कि जो आज दिनांक 4/03 /2021 की रात्रि 1:45 बजे थाना पटना में एफ.आई.आर दर्ज कराते हुए बताई कि उसकी मां बचपन में खत्म हो गई थी | एवं उसके पिता बच्छराज सिंह जो उसकी शादी के पश्चात् से उसके साथ ससुराल में ही रह रहे थे | उक्त वजह से उक्त प्रार्थीया विमला सिंह का पति सुरेश उसके पिता बच्छराज से बड़ा रंजिश रखता था | तथा आए दिन वह विवाद भी करता था | घटना दिनांक 3/03 /2021 को रात्रि करीब 10:30 बजे जब उक्त प्रार्थीया अपने कमरे में लेटी थी और उसका पिता बच्छराज बाहर परछी में रखी खटिया में लाइट के समीप सो रहा था ,उक्त दौरान उक्त प्रार्थीया विमला सिंह का पति सुरेश सिंह पत्थर के लोढ़ा से उसके पिता के सिर में कई बार मार कर उसकी हत्या कर दिया | प्रार्थीया की उक्त रिपोर्ट पर मर्ग. क्र. 20 /21 धारा 174 जा.फौ. का मर्ग एवं अ. क्र. 70 /21 धारा 302 ता.हि. कायम कर तत्काल पुलिस की पृथक-पृथक विशेष टीम गठित कर एक टीम को उक्त प्रकरण की विवेचना पंचनामा कार्यवाही पर एवं दूसरी टीम को उक्त आरोपी की पतासाजी हेतु रवाना कर लगातार छापामारी कार्यवाही कर अंत में उक्त हत्या के आरोपी सुरेश सिंह आ० राम कृपाल सिंह उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम टेगनी हर्रापारा को गिरफ्तार कर उक्त घटना में प्रयुक्त आला कतल (हत्या करने का सामान) पत्थर का बना मसाला ,चटनी पिसने वाला लोढ़ा को जप्त कर उक्त आरोपी को विधिवत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पर पेश कर दिया गया | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सौरभ कुमार द्विवेदी सहायक, उप निरीक्षक ओ.पी. दुबे , लवांग सिंह ,प्र. आर. अरुण बडेरिया, हाफिज कुरेशी,अंबुज ,सिंह गोपाल यादव ,राजेश्वर साहू द्वारा सम्पूर्ण रात्रिकालीन अलग-अलग जगहों पर ताबडतोड़ छापामारी कार्यवाही के तहत उक्त आरोपी को गिरफ्तारी एवं अपराध विवेचना कार्यवाही में इनकी बड़ी सराहनीय भूमिका रही |
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment