वन्य प्राणियों के शिकार की मनसा से जंगल में...आग लगाते रंगे हाथों 9 आरोपी हुए गिरफ्तार गये जेल, वन अमलों की बड़ी कार्यवाही
राजधानी रायपुर वन परिक्षेत्र बागबहरा के खल्लारी अंतर्गत रैताल पहाड़ी क्षेत्र में वन्य प्राणियों के शिकार हेतु आगजनी की घटना सामने आई है | जानकारी के अनुसार वन्य प्राणियों के अवैध शिकार हेतु इस प्रकार से जंगल में आग लगा दी गई थी | लेकिन उक्त घटना को अंजाम देने के पूर्व ही उक्त समस्त 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया गया है । इस प्रकार की घटनाओं से सुरक्षा हेतु वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मो० अकबर के निर्देशन तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन पर वन विभाग द्वारा वनों की सुरक्षा तथा वन अग्नि पर नियंत्रण व निगरानी के उद्देश्य से लगातार उक्त दिशा में ताबडतोड़ अभियान चलाया जा रहा है। उक्त मामले के संबंध में वन मंडलाधिकारी महासमुंद पंकज राजपूत ने जानकारी देकर बताया कि उक्त तारतम्य में विभागीय अमलों द्वारा दिनांक 2 /03/2021 को खल्लारी परिवृत्त के रैताल परिक्षेत्र में निरक्षण किया जा रहा था। उक्त दौरान वन्य प्राणियों के अवैध शिकार की मंशा से जंगल में आग लगा रहे उक्त 9 आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त आरोपीगण भूषण गोंड़, धनेश्वर गोंड़, गोपनाथ गोंड़, कार्तिक गोंड़, गोवर्धन गोंड़, खेमराज गोंड़, देवनाथ गोंड़ ,डिंगर गोंड़ जो ग्राम बोकरामुड़ाखुर्द तहसील बागबहरा जिला महासमुंद के एवं ग्राम छीनपानी थाना जोंक जिला नयापारा उड़ीसा के बीजाधर गोंड़ भी शामिल हैं। प्रथम दृष्टया उक्त समस्त 9 आरोपियों को वन्य प्राणियों के अवैध शिकार करने की मनसा से जंगल में आग लगाने जैसी गंभीर अपराध कारित करना पाये जाने से है । मौका पर ही पंचनामा तैयार कर उक्त आरोपियों से उक्त अपराध में प्रयुक्त जाल एवं हथियार व आग लगाने संबंधित सामग्रियों को जप्त कर उक्त आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध के तहत प्रकरण दर्ज कर उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर महासमुंद जेल दाखिल करा दिया गया है । बताया जा रहा है की इस प्रकार से की गयी ताबडतोड़ कार्यवाही से अन्य अवैध शिकारियों में हडकंप मचा हुआ है |
0 comments:
Post a Comment