कूलिंग टावर से नीचे जमा पानी की गहरी टंकी में गिर जाने से... असिस्टेंट मैनेजर की हुई दर्दनाक मौत ,क्षेत्र में मचा हडकंप
भिलाई नगर
एनएसपीसीएल पावर प्लांट 2 में दिनांक 1/03/2021 को रात्रि कालीन हुए
घटना में
एक युवा
इंजीनियर जी.किशोर बाबू की बड़ी दर्दनाक मौत
हो गई है । के पश्चात् उक्त इंजीनियर
के शव को सुबह 4 बजे
बरामद किया गया । जानकरी के अनुसार दिनांक 1/03/2021 दिन सोमवार
शाम करीब 7:15 बजे उक्त एनएसपीसीएल का असिस्टेंट मैनेजर जी.किशोर बाबू उम्र
करीब 29 वर्ष
जो पावर प्लांट 2 में हमेशा की तरह चिल्ड वाटर प्लांट के निरीक्षण हेतु आया था
। तथा उक्त दौरान वे
कूलिंग टावर पर थे, ठीक उसी वक्त स्लैब टूट जाने की वजह से उक्त असिस्टेंट
मैनेजर का संतुलन बिगड़ गया था। जिसके चलते उक्त मैनेजर कूलिंग
टावर के नीचे पानी जमा करने की गहरी टंकी मे गिरकर
फंस गया था । उक्त घटना की खबर पाते ही
एनएसपीसीएल में बड़ा हडकंप मंच गया | उक्त घटना के पश्चात् से
एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम भिलाई इस्पात संयंत्र के फायर कर्मियों सहित
उक्त युवा असिस्टेंट मैनेजर की
तलाश हेतु युद्ध स्तर पर ताबड़तोड़
खोजबीन की जा रही थी। उक्त सूचना
पर भट्टी पुलिस द्वारा उक्त घटना की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है।
उक्त
घटना के संबंध में उक्त एनएसपीसीएल
के अधिकारी चुप्पी साधे मुक्दर्शी बने कुछ
बोल नही पा रहे थे | सभी सक्ते में आ बचते नजर आ रहे थे | उक्त युवा
असिस्टेंट मैनेजर जी.किशोर बाबू जो
वर्ष 2018
में उक्त एनएसपीसीएल में ज्वाइनिंग
किया
था । एवं वह रूआबांधा सेक्टर में
निवासरत था ।
0 comments:
Post a Comment